डाक्टर कभी भी नहीं बताते रोगी को, पर जानना बहुत ज़रूरी :नेचुरोपैथ कौशल

Loading

चंडीगढ़ 20 फरवरी:- आरके विक्रमा शर्मा/ राजेश पठानिया प्रस्तुति:—

(1). दवाइयों से डायबिटीज बढ़ती है, अक्सर डायबिटीज शरीर में इंसुलिन की कमी होने से पैदा होती है।

लेकिन बहुत कम लोग यह जानते हैं कि कुछ खास दवाईयों के असर से भी शरीर में डायबिटीज होती है।

इन दवाइयों में मुख्यतया एंटीडिप्रेसेंट्स, नींद की दवाईयां, कफ सिरप तथा बच्चों को एडीएचडी (अतिसक्रियता) के लिए दी जाने वाली दवाईयां शामिल हैं। इन्हें दिए जाने से शरीर में इंसुलिन की कमी हो जाती है और व्यक्ति को मधुमेह का इलाज करवाना पड़ता है।

(2). बिना वजह लगाई जाती है कुछ वैक्सीन।

वैक्सीन लोगों को किसी बीमारी के इलाज के लिए लगाई जाती है।

परन्तु कुछ वैक्सीन्स ऎसी हैं तो या तो बेअसर हो चुकी है या फिर वायरस को फैलने में मदद करती है जैसे कि फ्लू वायरस की वैक्सीन।

बच्चों को दिए जाने वाली वैक्सीन डीटीएपी केवल बी.परट्यूसिस से लड़ने के लिए बनाई गई है जो कि बेहद ही मामूली बीमारी है।

परन्तु डीटीएपी की वैक्सीन फेफड़ों के इंफेक्शन को आमंत्रित करती है जो दीर्घकाल में व्यक्ति की इम्यूनिटी पॉवर को कमजोर कर देती है।

(3). कैंसर हमेशा कैंसर ही नहीं होता।

यूं तो कैंसर स्त्री-पुरूष दोनों में किसी को भी हो सकता है लेकिन ब्रेस्ट कैंसर की पहचान करने में अधिकांशतया डॉक्टर गलती कर जाते हैं।

सामान्यतया स्तन पर हुई किसी भी गांठ को कैंसर की पहचान मान कर उसका उपचार किया जाता है जो कि बहुत से मामलों में छोटी मोटी फुंसी ही निकलती है।

उदाहरण के तौर पर हॉलीवुड अभिनेत्री ऍनजेलिना जॉली ने मात्र इस संदेह पर अपने ब्रेस्ट ऑपरेशन करके हटवा दिए थे कि उनके शरीर में कैन्सर पैदा करने वाला जीन पाया गया था।

(4). दवाईयां कैंसर पैदा करती हैं।

ब्लड प्रेशर या रक्तचाप (बीपी) की दवाईयों से कैंसर होने का खतरा तीन गुना बढ़ जाता है।

ऎसा इसलिए होता है क्योंकि ब्लडप्रेशर की दवाईयां शरीर में कैल्सियम चैनल ब्लॉकर्स की संख्या बढ़ा देता है जिससे शरीर में कोशिकाओं के मरने की दर बढ़ जाती है और प्रतिक्रियास्वरूप कोशिकाएं बेकार होकर कैंसर की गांठ बनाने में लग जाती हैं।

(5). एस्पिरीन लेने से शरीर में इंटरनल ब्लीडिंग का खतरा बढ़ जाता है।

हॉर्ट अटैक तथा ब्लड क्लॉट बनने से रोकने के लिए दी जाने वाली दवाई एस्पिरीन से शरीर में इंटरनल ब्लीडिंग का खतरा लगभग 100 गुणा बढ़ जाता है।

इससे शरीर के आंतरिक अंग कमजोर होकर उनमें रक्तस्त्राव शुरू हो जाता है।

एक सर्वे में पाया गया कि एस्पिरीन डेली लेने वाले मरीजों में से लगभग 10,000 लोगों को इंटरनल ब्लीडिंग का सामना करना पड़ा।

(6). एक्स-रे से कैन्सर होता है। आजकल हर छोटी छोटी बात पर डॉक्टर एक्स-रे करवाने लग गए हैं।

क्या आप जानते हैं कि एक्स-रे करवाने के दौरान निकली घातक रेडियोएक्टिव किरणें कैंसर पैदा करती हैं।

एक मामूली एक्स-रे करवाने में शरीर को हुई हानि की भरपाई करने में कम से कम एक वर्ष का समय लगता है।

ऎसे में यदि किसी को एक से अधिक बार एक्स-रे करवाना पड़े तो सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

(7). सीने में जलन की दवाई आंतों का अल्सर साथ लाती है।

बहुत बार खानपान या हवा पानी में बदलाव होने से व्यक्ति को पेट की बीमारियां हो जाती है।

इनमें से एक सीने में जलन का होना भी है जिसके लिए डॉक्टर एंटी-गैस्ट्रिक दवाईयां देते हैं।

इन दवाइयों से आंतों का अल्सर होने की संभावना बढ़ जाती है, साथ ही साथ हडिडयों का क्षरण होना, शरीर में विटामिन बी-12 को एब्जॉर्ब करने की क्षमता कम होना आदि बीमारियां व्यक्ति को घेर लेती हैं।

सबसे दुखद बात तब होती है जब इनमें से कुछ दवाईयां बीमारी को दूर तो नहीं करती परन्तु साईड इफेक्ट अवश्य लाती हैं।

(8). दवाईयों और लैब टेस्ट से डॉक्टर्स कमाते हैं मोटा कमीशन।

यह अब छिपी बात नहीं रही कि डॉक्टरों की कमाई का एक मोटा हिस्सा दवाईयों के कमीशन से आता है।

यहीं नहीं डॉक्टर किसी खास लेबोरेटरी में ही मेडिकल चैकअप के लिए भेजते हैं जिसमें भी उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है। कमीशनखोरी की इस आदत के चलते डॉक्टर अक्सर जरूरत से ज्यादा मेडिसिन दे देते हैं।

(9). जुकाम सही करने के लिए कोई दवाई नहीं है।

नाक की अंदरूनी त्वचा में सूजन आ जाने से जुकाम होता है।

अभी तक मेडिकल साइंस इस बात का कोई कारण नहीं ढूंढ पाया है कि ऎसा क्यों होता है और ना ही इसका कोई कारगर इलाज ढूंढा जा सका है।

डॉक्टर जुकाम होने पर एंटीबॉयोटिक्स लेने की सलाह देते हैं परन्तु कई अध्ययनों में यह साबित हो चुका है कि जुकाम 4 से 7 दिनों में अपने आप ही सही हो जाता है।

जुकाम पर आपके दवाई लेने का कोई असर नहीं होता है,

हां आपके शरीर को एंटीबॉयोटिक्स के साईडइफेक्टस जरूर झेलने पड़ते हैं।

(10). एंटीबॉयोटिक्स से लिवर को नुकसान होता है मेडिकल साइंस की सबसे अद्भुत खोज के रूप में सराही गई दवाएं एंटीबॉयोटिक्स हैं। एंटीबॉयोटिक्स जैसे पैरासिटेमोल ने व्यक्ति की औसत उम्र बढ़ा दी है और स्वास्थ्य लाभ में अनूठा योगदान दिया है, लेकिन तस्वीर के दूसरे पक्ष के रूप में एंटीबॉयोटिक्स व्यक्ति के लीवर को डेमेज करती है।

यदि लंबे समय तक एंटीबॉयोटिक्स का प्रयोग कि या जाए तो व्यक्ति की किडनी तथा लीवर बुरी तरह से प्रभावित होते हैं और उनका ऑपरेशन करना पड़ सकता है।

(11). अनेक डाक्टर खुद योग और देसी दवाओं से अपना और अपने परिवार का इलाज करवाते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि “आयुर्वेद” और “योग” के साइड इफ़ेक्ट नही हैं और इससे रोग भी जड़ से समाप्त होते हैं।

(12). बाइपास सर्जरी जो कि हृदयघात (दिल का दौरा) के रोगियों के लिए बताई जाती है वो डाक्टर खुद अपने लिए कभी नही सोचते क्योंकि एक तो यह स्थाई इलाज नही है दूसरा इस से दौरा फिर से पड़ने के मौके कम नही होते,

खुद पर ऐसी समस्या आने पर डाक्टर घिया (लौकी) का रस या अर्जुन की छाल का काढ़ा बना कर पीते हैं या रोज प्राणायाम और योग करते हैं।

यदि आप भी ऐसी परेशानियों से गुजर रहे हो और उसकी वजह से होने वाली शारीरिक व मानसिक जैसी सभी परेशानियों से मुक्त होना चाहते है। इन सारी समस्याओं का इलाज कुदरती उपचार एवम् थेराप्यूटिक मसाज थेरैपी द्वारा सम्भव है।

इन सब उपायों को अपनाकर आप अपने आपको स्वस्थ एवं निरोगी रख सकते हैं।साभार नेचुरोपैथ कौशल।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132084

+

Visitors