6 total views , 1 views today
चंडीगढ़ ; 23 जून ; आरके विक्रमा शर्मा/एनके धीमान ;—आज भाजपा नेता एव दलित रक्षा दल के अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी एवम् उमेश जैन भाजपा युवा मोर्चा वार्ड न 06 के अध्यक्ष ने साँझा बयांन जारी करते हुये कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल आज डंपिंग ग्राउंड आये और तूफानी दौरा करके चले गए ! और वो पांच मिनट्स भी डम्पिंग ग्राउंड पर नहीं टिक सके ! उनके साथ आये कांग्रेसी मुह पर रुमाल ढक क्रर रखा था ! और सिर्फ वह राजनीती करके तुरंत वापिस चले गये ! चौधरी ने कहा कि पवन बंसल व् उनकी कांग्रेस पार्टी ड्डूमाजरा डंपिंग ग्राउंड को लेकर ओछी व् हास्यपद राजनीती न करे ! और पवन बंसल और कांग्रेस पार्टी अपनी गिरेबां में झांके ! और अपने पिछले10 के कार्यकाल पर नजर डाले ! पवन बंसल को केंद्रीय मंत्री रहते हुये और चंडीगढ़ नगर निगम में उनका 10 साल का शासन भी रहा तब उनको डंपिंग ग्राउंड की समस्या और कॉलोनी निवासियो पर तरस क्यों नहीं आया ! जे.पी ग्रुप को लेकर जितना भी बवाल मच रहा है ! यह सब पवन कुमार बंसल का ही करा धरा व् कांग्रेस पार्टी की ही देंन हैं ! अगर पवन बंसल ने केंद्रीय मंत्री रहते हुये इस समस्या का स्थाई समाधान किया होता ! ड्डू माजरा के लोग साफ सुथरे वातावरण की जिंदगी जी रहे होते ! पवन बंसल जब केंद्र में मंत्री थे उस समय ड्डू माजरा के लोगो की जरा सी भी चिंता की होती तो डंपिंग ग्राउंड की ये समस्या इतना विकराल रूप न ले चुकी होती ! और कॉलोनी वासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर न होते।
चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ की रहनुमा सांसद किरण खैर इस डंपिंग ग्राउंड की समस्या का जड़ से निदान करने की पुरजोर कोशिश मे लगी हुईं है और हमें अपनी सांसद साहिबा पर पूरा विश्वास है की वो डंपिंग ग्राउंड का स्थायी समाधान जरूर करवाएंगी।