चंडीगढ़:- 11 फरवरी:- आर के विक्रमा शर्मा/ अनिल शारदा+ करण शर्मा:—–स्थानीय सेक्टर 43 स्थित डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में वकीलों के चैंबर और केविन आदि तो बाद की बात है! यहां खुद वकीलों को बैठने के लिए पर्याप्त स्थान ही नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में पुलिस और मुजरिम का आना जाना, अपने केसों की तारीखों आदि का पता करने वालों की भीड़ और पेशी भुक्तने के लिए आने वालों के सैलाब इस परिसर में रोजाना भीड़ सा नजारा पेश करते हैं। इन तमाम लोगों के वाहनों के लिए भी पार्किंग की यही दुर्दशा है। लोगों को वाहन पार्क करने के लिए खूब एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ता है। इस सब के बावजूद भी पार्किंग स्पेस की भारी किल्लत आज तक बनी हुई है। इस किल्लत से ही बाकी लोगों व वकीलों और कोर्ट में आने जाने वालों के वाहनों के लिए पर्याप्त सुविधा जनक पार्किंग की व्यवस्था को तलाशने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन के डिप्टी कमिश्नर ने आज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की मल्टी लेवल पार्किंग के लिए व्यापक दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ डिस्टिक सेशन जज और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार प्रेसिडेंट आदि भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर वाहनों के पार्किंग स्पेस की भारी किल्लत से निपटने के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया।
वकीलों को उपायुक्त के इस दौरे से बड़ी उम्मीदें बंधी हैं। और निकट भविष्य में जल्दी ही पार्किंग की सुविधा यहां पर्याप्त उपलब्ध होगी। ऐसी राहत भरी खुशी सबके चेहरे पर देखते ही बनी। पार्किंग स्पेस की किल्लत के चलते अनेकों बार कई वाहन चालक आपस में मारपीट करते हुए या गाली गलौज करते हुए आम देखे जाते हैं।