मेला माता जयंती देवी जी पधारो परिजनों हितैषियों सहित जयंती देवी के दरबार

Loading

चंडीगढ़:- 10 फरवरी:- आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा+ अनिल शारदा:— चंडीगढ़ पीजीआई से महज ही कुछ किलोमीटर दूर पंजाब क्षेत्र में गांव मुल्लापुर के समीप गांव जयंती देवी स्थित मां जयंती देवी के भव्य दरबार में तीन दिवसीय सलाना माता जी का मेला आगामी 15 फरवरी से शुरू हो रहा है। मंदिर माता जयंती देवी मैनेजमेंट प्रबंधक कमेटी पंजीकृत की ओर से अल्फा न्यूज़ इंडिया को जानकारी उपलब्ध करवाई गई है कि 15 व 16 और 17 फरवरी को माता जयंती देवी जी का सलाना मेला धूमधाम से धर्म आस्थावत मनाया जाएगा। माता के दरबार में हाजिरी भरने हर साल पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर आदि प्रांतों से माता के भक्तों के छोटे बड़े समूह माता के श्री चरणों में हाजिरी भरते हैं। माता के दर्शन करके मुंह मांगी मुरादें झोली में डलवाते हैं। और माता का अटूट लंगर ग्रहण करते हैं। माता जयंती देवी का भव्य दरबार और भी खूब सजावट से दुल्हन की तरह सजाया जाता है। माता के दरबार में अपने परिजनों से मित्रों शुभचिंतकों सहित माता के श्री दर्शन करें और अपने जीवन को आदर्श संस्कारों से ओतप्रोत करें और अपने जीवन का लक्ष्य सार्थक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159177

+

Visitors