कश्यप राजपूत सभा ने गरीब लड़की की निस्वार्थ भाव से सम्पन्न करवाया प्रणय बंधन

Loading

चंडीगढ़:- 5 फरवरी:-आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा+ अनिल शारदा:—– कश्यप राजपूत सभा चंडीगढ की तरफ से सैक्टर 37 कश्यप राजपूत भवन चंडीगढ मे एक गरीब परिवार की लड़की की शादी करवाई गई। कश्यप राजपूत सभा चंडीगढ के चेयरमैन एन आर मैहरा  ने बताया कि लड़की बापू धाम चंडीगढ मे रहती है। और लड़की के पिता नहीं है। माता जी का कोरोना के समय देहांत हो गिया था। घर मे कोई कमाने वाला नही है इस लिए शादी का सारा खर्चा सभा ने उठाया है।। घरेलू  समान भी लड़की को उपहार के तौर पर भेंट किया । जैसे डबल बैड, गद्दे, अलमारी, पेटी, एल सी डी , फ्रीज , वाशिंग मशीन, डिनर सैट स्टील व प्लास्टिक का, प्रैस, पंखा, जूसर, दो गोल्ड लोंग, दो चांदी की पायल, 10 लेडीज व जेन्ट्स सूट, 4 रजाई व कम्बल और बैड शीट इत्यादि दिया और लड़की को 5100 रूपये शगुन भी दिया गिया।।

औम प्रकाश मैहरा ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को  बताया कि हमारी कश्यप राजपूत सभा हमेशा समाज की भलाई लिए काम करती आ रही है। सभा द्धारा कोरोना के समय भी जरूरतमंद परिवार को लंगर, सुखा राशन, दवाईयां उपलब्ध करवाई गई थीं । और हमने जरूरतमंद परिवार की लड़कियों के लिए शगुन स्कीम भी शुरू की हुई है। और भी सामाजिक  कार्य करते रहते हैं। वरिष्ठ उप चेयरमैन औम प्रकाश मैहरा  ने सभा की सारी टीम व सभी सहयोगियों का बहुत बहुत धन्यावाद व आभार व्यक्त किया। टीम के सभी सदस्यों की तरफ से दोनों वर वधू को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159926

+

Visitors