चण्डीगढ़: 5 फरवरी:- आरके विक्रमा शर्मा करण शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति:—- आज वीर हकीकत राय के बलिदान दिवस के बलिदान दिवस पर वॉइस ऑफ वूमेन, चण्डीगढ़ की अध्यक्ष रुबी गुप्ता के नेतृत्व में उनको मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम सेक्टर 46, चण्डीगढ़ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रुबी गुप्ता ने कहा कि बसंत पंचमी के ही दिन मुस्लिम धर्म ना अपनाने के कारण वीर हकीकत राय का सर धड़ से अलग कर दिया गया था। उन्होंने बालयवस्था में ही हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर बलिदान दे दिया था। बालक वीर हकीकत राय का जन्म सियालकोट में हुआ था और मात्र 15 वर्ष की उम्र में उन्होंने हिंदू धर्म ना छोड़ने एवं मुस्लिम धर्म ना अपनाने के कारण अत्याचारी मुगल शासकों ने मौत की नींद सुला दिया था। इन महान वीर महापुरुषों की यश पूर्ण जीवनियाँ आज की नई पीढ़ी के लिए देश धर्म के प्रति प्रेरणा का स्त्रोत सदा उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर घोषणा की गई कि प्रत्येक वर्ष बसंत पंचमी के दिन वीर हकीकत राय के बलिदान दिवस पर बच्चों की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।