भाईचारे की क़वायद लिख़ते हुए ईद बनी मुबारिक

Loading

भाईचारे की क़वायद लिख़ते हुए ईद बनी मुबारिक
चंडीगढ़ ; 26  जून ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—–मुस्लिम समाज का धर्म पर्व ईद खूब उत्साह पूर्वक देश विदेश में मनाया गया ! ईद हर गुनाह खुदा से बख्शाने का पाक महीना मौका होता है ! रब दे बंदे मुसलमान रोज़ा रखते और खुदा की इबादत करते हैं ! ईद की खुशियां इतनी बलवां होती हैं कि दुश्मनों को भी गले लगाने को मजबूर करती हैं ! देश भर में मुसलमानों ने ईद मनाई और हिन्दू तबके ने पर सिमा से प्रे हटकर मुसलमानों को ईद की मुबारिक गले मिल कर दी ! सबने इक दूजे के मुंह में ख़ुशी से अपनेपन से मिठाइयां ठूँसीं ! चंडीगढ़ मोहाली पंचकूला और परवाणु नागढ़ कालका अम्बाला आदि इलाकों में ईद धूमधाम से मनाये  जाने के सुखद समाचार मिले हैं ! ईद उल फितर के मौके मुसलमानों ने वतन और आम आवाम की सेवा की कसमें भी लीं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159152

+

Visitors