जो अातंकी है वो मुस्लिम नही

Loading

पठानकोट  ; 27 जून ; कंवल रंधावा /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—-जिला पठानकोट में मुस्लिम त्यौहार  ईद उल फितर के पाक मौके मुस्लिम भाईचारे ने खूब उत्साह और आस्था से भवीभूत होकर  नमाज अता की ! उक्त  मोके पर् राजनीतिक दलों के नेता और समाज के प्रतिष्ठित लोगों  ने भी मुसलमान दोस्तों को गले मिल मिल कर  ईद की दिली  मुबारकबाद बोली ! इस मौके पर ईद जैसे पाक पर्व को मनाते हुए मुसलमान समाज ने रब्ब को याद फरमाते हुए अातंक वाद और बेकसूर बंदों के कत्ल पर बोले कि  मुस्लिम भाइचारे के लोग ऐसे निंदनीय दुष्कर्मों की निंदा करते हैं ! कुरान और इस्लाम में कहीं भी दुश्मनी बदले की भावना और ईर्ष्या कुकर्मों आदि को कोई जगह नहीं दी गई है ! मुसलमानों ने खुदा को हाजिर मानते हुए एक स्वर में कहा कि जो अातंकी है, वो मुस्लिम ही नहीं है ! वो धरा पर भी भार के सिवा कुछ नहीं है !  

  ईद का त्यौहार पर जहाँ  पूरे देश में हर्षोल्लास से समाज के सभी धर्मों के लोगों ने मिलजुल के मनाया ! वहीं, पठानकोट में भी मुस्लिम भाईचारे की तरफ से ईद की नमाज अदा की गयी!  इस मोके कई राजनीतिक नेता भी मुस्लिम भाईचारे को ईद की मुबारकबाद देने  पहुंचे !    
 पठानकोट से विधायक अमित विज मुस्लिम भाईचारे को मुबारकबाद देने  “हीरा मस्जिद” पहुंचे !  इस मोके पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि  ईद का त्योहार सर्व पूज्य है !  मुस्लिम भाईचारे को ईद की मुबारकबाद देते हुए विज ने सभी हिन्दू मुसलमान जमात के लोगों से आह्वान किया कि ईद के मौके पर हर रब का बंदा कंधे कंधे से मिलकर खुदा की इबादत के बाद जरूरतमंदों की यथासम्भव मदद की ! उधर,  मुस्लिम तबके के लोगों ने भी कसम खाई है कि वो सब मिलकर अातंक को खतम करने मे सहयोग देंगे ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158967

+

Visitors