पंजाब से डीजल ले जाकर राजस्थान में बेचने वाले दो आरोपी काबू, पुलिस रिमांड

Loading

चंडीगढ़/अबोहर:- 2 फरवरी:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क/ शर्मा: पंजाब में डीजल सस्ता होने के कारण अक्सर राजस्थान के लोग अपनी गाडिय़ों में डीजल भरवाकर राजस्थान में बेचने का काम करते हैं। उनपर अंकुश लगाने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा कड़े कदम उठाए गए हैं। थाना बहाववाला के प्रभारी वरिंद्र कुमार, एएसआई सुखमंदर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी कुलार चौक पर खड़े थे इतने में एक पिकअप आरजे 31जीबी0847 आती दिखाई दी जिसमें डीजल 2450 लीटर भरा हुआ था उसे काबू किया गया। इस मामले में थाना बहाववाला पुलिस ने मुकदमा नं.11, 1.02.2022 भांदस की धारा 420, 7ईसी के तहत समुंदर सिंह पुत्र ईशर सिंह वासी बुकनसर बड़ तहसील सरदार शहर जिला चुरू, मनोज कुमार पुत्र लिछूराम वासी बिकराली, तहसील नोहर जिला हनुमानगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132311

+

Visitors