73वें में गणतंत्र दिवस पर दीपक शर्मा ने झंडा फहराया व दी सलामी दी

Loading

चंडीगढ़ :26 जनवरी आरके विक्रमा शर्मा/करण शर्मा+ अनिल शारदा प्रस्तुति:— दीपक शर्मा ने शहरी नागरिकों की उपस्थिति में आज देश के गणतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर 32 में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराया और सलामी दी।

 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में मंडल नंबर 22 के क्षेत्र में ध्वज फहराने का गौरवशाली कार्यक्रम सेक्टर 32 सी में खूब  हर्षोल्लास से आयोजित किया गया। दीपक शर्मा  द्वारा मंडल टीम और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर झंडा फहराया गय।

दीपक शर्मा ने बताया कि तिरंगा झंडा फहराने के बाद स्थानीय बच्चों द्वारा शहीद उधम सिंह की जीवनी पर एक नाटक का मंचन भी किया गया। और अंत में आए हुए युवाओं के द्वारा शहीदों के सम्मान में साइकिल पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। एकत्रित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए दीपक शर्मा ने कहा कि तिरंगा झंडा फहराने का गौरवशाली सौभाग्य हमें सरहदों पर तैनात हर वक्त डटे हमारे जांबाजों सहित आजादी का अतुलनीय सर्वोपरि उपहार हमारे हाथों में सौंपने वाले बलिदानियों को शत शत नमन है। और परमात्मा से प्रार्थना है कि हमारे देश के रक्षकों को भी सदा आशीर्वाद देते हुए स्वस्थ दीर्घायु रखें। 

 

इस अवसर पर विशेष रुप से जिलाध्यक्ष नरेश पंचाल जिला महासचिव राजेश अरोड़ा, पूजा बराड़, रुबी गुप्ता, राम शुक्ला, प्रदीप शर्मा, रविंद्र मलिक, विनोद राणा, कांता सीकरी, मंडल महासचिव गौरी शंकर राय एवं परमपाल सिंह, मंडल सचिव अरविंद रावत, श्यामलाल, आदित्य ठाकुर, अंशुल खंडेलवाल, निशू अरोड़ा, करण बहल डॉक्टर नीलम सूद, नैन ढींगरा, बाबूराम, नतीश अरोरा, देवेंद्र कुमार कशमीरी लाल जी, तारा सिंह बिष्ट एवं सेक्टर 32 के निवासीगण उपस्थित रहे। समारोह संपन्न करने से पहले सभी एकत्रित जनसमूह को मिठाइयां बांटी गईं ंंंंंंंं।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159212

+

Visitors