मुख्य संपादक दर्दी को पद्मश्री मिलने पर सांसद व टंडन ने किया सम्मानित

Loading

चंडीगढ़:-28 जनवरी:- आरके विक्रमा शर्मा/करण शर्मा+ अनिल शारदा प्रस्तुति:—-वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षाविद सरदार जगजीत सिंह दर्दी, मुख्य संपादक चढ़दीकलां टाइम टीवी को पदम श्री सम्मान मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम व भाजपा चंडीगढ़ के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य संजय टण्डन ने उनके कार्यलय जा कर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दीं। इस यादगार अवसर पर चढदीकला के वरिष्ठ पत्रकार एच एस नागपाल भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर अल्फा न्यूज इंडियन वेब न्यूज़ टीवी पोर्टल के सर्वेसर्वा और जाने-माने धर्म और मानवता सेवी  पंडित आरके शर्मा विक्रमा जी  ने भी चढ़दी कला पंजाबी अखबार और चढ़दी कला टाइम टीवी के मुख्य संपादक जगजीत सिंह दर्दी को पद्मश्री अवार्ड मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां देते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घायु लेखन जीवन के लिए भी शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159081

+

Visitors