15-18 वर्ष आयु वर्ग बच्चों को निकट भविष्य में भी वैक्सीनेशन कैंप जारी रहेंगे:– दीपक शर्मा

Loading

चंडीगढ़ 30 जनवरी आरके विक्रमा शर्मा/ अनिल शारदा+करण शर्मा:—मंडल नंबर 22 के मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा के द्वारा सेक्टर 32 सी में 15 से 18 साल के बच्चों और वयस्कों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष रुप से मंडल के महासचिव गौरी शंकर राय एवं परमपाल सिंह उद्योगपति अवि भसीन, चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र स्लैच,‌ जिला उपाध्यक्ष पूजा बराड़, मंडल के उपाध्यक्ष श्याम लाल निशू अरोड़ा शशि प्रकाश पांडे जी, दीपक वालिया, मंडल सचिव करण बहल एवं शुभम मनचंदा, शराफत अली खान, कश्मीरी लाल, सुनील कुमार, सतवीर आदि उपस्थित रहे।

दीपक शर्मा ने अल्फा न्यूज इंडिया को बताया कैप में 15‌ से18 साल के बच्चों को टीकाकरण किया गया। *बच्चों को कोवैक्सिन* और *वयस्कों को कोविशील्ड* लगाई गयी। दीपक शर्मा समाज सेवी के मोबाइल नंबर 9814178704 पर निकट भविष्य में लिखने वाले इसी प्रकार के तमाम को वैक्सीन को भी शील्ड वैक्सीनेशन कैंप की भरपूर जानकारी कभी भी प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159202

+

Visitors