7 total views , 1 views today
मोहाली :2 जुलाई : आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;——मेधावी और प्रतिभावान स्टूडेंट्स जोकि अर्थ दशा से कमजोर फैमिलीज से संबंधित हैं, को अपनी उच्च तकनीकी शिक्षा जारी रखने के लिए आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजिस, चण्डीगढ स्कॉलरशिप मेले का आयोजन करने जा रहे है। यह स्कॉलरशिप मेला 9 जुलाई 2017 को पीएचडी चैबर, चण्डीगढ में आयोजित होगा।
इच्छुक विद्यार्थी सीधे आर्यन्स वैबसाईट www.aryans.edu.in पर भी आवेदन कर सकते हैं ! आर्यन्स के टोल फ्री हैल्पलाईन नबर 1800-3000-0388 पर मिस्ड कॉल दे सकते है या आर्यन्स कैपस, चण्डीगढ-पटियाला हाईवे, राजपुरा, नजदीक चण्डीगढ में रजिस्ट्रेशन फार्म भर कर जमा करवा सकते है।ये तमाम सुविधा इसी लिए ताकि कोई भी इच्छुक एडमिशन लेने से वंचित न रह जाये !
आर्यन्स ग्रुप के चेयरमैन, डॉ अंशु कटारिया ने और अधिक जानकारी देते हुए कहा कि इस स्कीम के अन्र्तगत कुल 100 विद्याॢथयों को चुना जाएगा जिसमें 50′ छात्रवृति आर्यन्स द्वारा प्रदान की जाएगी और बाकी की 50′ एजुकेशन लोन के रूप में फाईनेंस करवाई जाएगी।
कटारिया ने आगे कहा कि यह छात्रवृति उन विद्याॢथयों को दी जाएगी जिनके पास अच्छे अंक तो होते हैं और हैं भी परन्तु आगे पढाई जारी रखने के लिए धन नही है! और वह आगे तकनीकी शिक्षा प्राप्त करना चाहते है। आर्यन्स अलग-अलग कोर्सेज में इन स्टूडेंट्स को दाखिला देगा ! जिनमें बी.टैक, लीट, डिप्लोमा, बी.एससी (एग्री), बीबीए, बीसीए, बी.कॉम, एमबीए शामिल है।
यह छात्रवृति आर्यन्स में स्टूडेंट्स को प्रासंगिक और तकनीकी शिक्षा, नवीन विचारों और बाजार केन्द्रित आजीविका कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्र के युवाओं को सशक्त बनाने में मदद करेगी। विद्यार्थी अन्य कोर्सेज में भी स्कॉलशिप का लाभ उठा सकते है जिनमें एलएल.बी, बीए-एलएल.बी, एएनएम, एमए (एजुकेशन), बी.एड, बीए, जीएनएम आदि शामिल है।