दुकानदारों ने समय को लेकर कैलाश जैन के नेतृत्व में भाजपा अध्यक्ष से की मुलाकात 

Loading

चंडीगढ़: 18 जनवरी:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:—-छोटी मार्केटो में दुकानें सांय 5 बजे तक बंद किये जाने के आदेश के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाने हेतु इन मार्केटों के प्रतिनिधियों ने उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद से मुलाकात की व छोटी मार्केटों के बंद करने के समय में वृद्धि करने की मांग की तथा युवीएम की तरफ से प्रशासक के नाम प्रेषित ज्ञापन की प्रति सौंपी। अरूण सूद ने तुरंत संज्ञान लेते हुए प्रशासक व सलाहकार से बात करने के बाद समस्या का हल करवाने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में कैलाश चंद जैन के अलावा

पालिका मार्केट सेक्टर 19 के प्रधान नरेश जैन, सदर बाजार सेक्टर 19 के कर्मवीर व प्रशान्त कुमार, पटेल मार्केट सेक्टर 15 के प्रधान संजीव कुमार व परमिन्दर सिंह,

सहित कई दुकानदार शामिल थे।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद देवेंद्र सिंह बबला, शक्ति देवशाली, भाजपा कार्यालय सचिव देवी सिंह, गजेन्द्र शर्मा, अरुण दीप सिंह व गुरप्रताप सिंह भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर युवीएम के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने अरुण सूद को बताया कि इन छोटी मार्केटो में गरीब दुकानदार अपनी रोजी रोटी कमा रहे हैं । करोना के चलते केवल इन पांच छोटी मार्केटो में दुकानें बंद करने के समय में तबदीली करके 5:00 बजे तक कर दिया है जबकि बाकी सारा शहर खुला है । यहां तक कि फ़डी मार्केटों में भी दुकाने बंद करने की कोई समय सीमा तय नहीं की गई है । यह इन दुकानदारों के साथ नाइंसाफी है इसलिए इन मार्केटों की दुकानों के लिए भी बाकी शहर की दुकानों की तरह बंद करने की समय सीमा नहीं होनी चाहिए । और अगर बहुत ही जरूरी हो तो समय सीमा कम से कम 7:00 बजे तक अवश्य कर दी जानी चाहिए ।

अरुण सूद ने प्रतिनिधिमंडल की बात ध्यान से सुनी तथा तुरन्त प्रशासक व सलाहकार से बात की। उन्होंने विश्वास दिलाया कि समस्या का शीघ्र समाधान करवाया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158849

+

Visitors