जैसलमेर : 7 जुलाई ; अल्फा न्यूज इंडिया /विनीता शर्मा ;—- ग्राम पंचायत कोटडी के अटल सेवा केन्द्र परिसर में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने आयोजित रत की चौपाल में गाँव वासियों की कई तरह की समस्याएं सुनीं ! शर्मा अधिकारियों को जो समय सीमा बताया उनमें उनकी समस्या के हल किये जाने के सख्त आदेश दिशा निर्देश सहित दिये। रात्रि चैपाल में जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, समाजेसवी जुगल किशोर व्यास, सवाईसिंह गोगली, उपखंड अधिकारी रणसिंह, तहसीलदार तुलछाराम बिश्नोई, विकास अधिकारी सुखराम बिश्नोई, सरपंच पप्पूदेवी सहित गाँव वासी व जिला अधिकारी उपस्थित थें।
जिला कलक्टर के समक्ष जानरा के गांव वासियों ने रात की चौपाल में बताया कि यहां एएनएम का रिक्त पद एवं ग्रामीणों को छोटी-मोटी बीमारी के उपचार के लिए जैसलमेर जाना पडता है। उक्त मामले में जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सप्ताह में दो दिन एएनएम की सेवा देने के वहीँ आदेश दिये। ये दो दिन सोमवार व शुक्रवार को होंगे ! कोटडी में मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए कीटनाषक स्प्रे करने को कहा है । रात की ये चौपाल नतीजों को लेकर सकारात्मक कही जा रही है ! और जिला कलेक्टर की कार्य प्रणाली और संजीदगी के लिए गान वासियों ने खूब प्रशंसा भी की !