भाजपा के हुए बबला ने खट्टर, सांसद खेर की उपस्थिति में थामा कमल का फूल 

Loading

चंडीगढ़: 2 जनवरी: आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा/ अनिल शारदा प्रस्तुति:—  नगर निगम में निवर्तमान विपक्ष के नेता कांग्रेस के उपाध्यक्ष शहर में दबंग नेता के रूप में पहचाने जाने वाले देवेंद्र सिंह बबला ने अपनी पत्नी नवनिर्वाचित पार्षद हरप्रीत कौर बबला के साथ आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज भाजपा कार्यालय कमलम में भाजपा में शामिल करवाया । इस अवसर पर सांसद किरण खेर, भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद, पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन , पूर्व मेंयर रवि कांत शर्मा , पार्टी प्रवक्ता कैलाश चंद जैन सहित पदाधिकारी व अनेक पार्षद उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बबला दम्पति का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि बबला के आने से पार्टी मजबूत होगी और पार्टी को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की राजधानी होने के नाते चंडीगढ़ के लोगों की नजर हरियाणा सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर रहती है तथा पार्टी की उपलब्धियों को देखते हुए लोग पार्टी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि बबला दंपत्ति आज से पार्टी के कार्यकर्ता हो गए हैं तथा उन्हें प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता के समकक्ष सम्मान मिलेगा ।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने भी बबला दंपति का पार्टी में स्वागत किया उन्होंने कहा कि देवेंद्र सिंह बबला औऱ हरप्रीत कौर बबला ने बिना किसी शर्त के भाजपा को समर्थन दिया है तथा भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है । उन्होंने कहा कि भाजपा का रुख हमेशा से स्पष्ट है कि भाजपा किसी भी पार्टी के साथ गठजोड़ नहीं करेगी। उन्होंने चंड़ीगढ़ के जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया है कि वे चंडीगढ़ के विकास के लिये, चंडीगढ़ में स्थाई नगर निगम प्रशासन देने के लिए, चंडीगढ़ के हितों के लिए व चंडीगढ़ व केंद्र सरकार में बेहतर तालमेल के मद्देनजर चंडीगढ़ के विकास के लिए अंतरात्मा की आवाज सुनकर भाजपा को समर्थन दें।

शहर की सांसद किरण खेर ने भी बबला दंपति का स्वागत करते कहा कि उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। क्षमता के अनुरूप कार्य दिए जाएंगे । तुसां साड्डे वेहड़े आये तुहाड्डा स्वागत है।

पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि बबला अपने आप में एक ब्रांड है हरप्रीत कौर बबला की जीत कांग्रेस पार्टी की जीत नहीं थी बल्कि बबला की अपनी जीत थी उन्होंने शहर के विकास को गति देने के लिए भाजपा को चुना है तथा पार्टी ज्वाइन की है उनके आने से पार्टी सुदृढ़ हो गई ।

इस अवसर पर बोलते हुए देवेंद्र सिंह बबला ने कहा कि वे बचपन में राष्ट्र स्वयंसेवक संघ की शाखा में जाते रहे हैं तथा आज उनकी बीजेपी ज्वानिंग को घर वापसी कहा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि वे भले ही कांग्रेस पार्टी में थे। लेकिन उनका दिल कहीं और था। कांग्रेस में घुटन महसूस हो रही थी । कांग्रेस पार्टी में परिवारवाद हावी हो गया है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा हॉर्स ट्रेडिंग आम आदमी  पार्टी द्वारा की जा रही है। उन्होंने महसूस किया है कि उनकी विचारधारा और भाजपा की विचारधारा मेल खाती है। उन्होंने यह भी कहा कि मेयर तो हम बनाएंगे ही। पार्टी को मजबूत भी करेंगे । आम आदमी पार्टी चंद महीनों में ही एक्सपोज होने वाली है । उन्होंने अन्य पार्षदों से भी आह्वान किया कि अगर शहर की बेहतरी चाहते हैं तो भाजपा के साथ जुड़ जाइए। इस अवसर पर हरप्रीत कौर बबला ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता व नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा ज्वाइन की हैै। तथा भाजपा शासित नगर निगम द्वारा शुरू किए गए सभी विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगी। उनके लिए शहर का विकास ही सर्वोपरि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160252

+

Visitors