इनैलो के वाहन रोको अभियान आंदोलन हेतु छात्र शक्ति हुई एकजुट
——————————————-
इनसो कार्यकर्ता हजारों की संख्या में आंदोलन में लेंगे भाग
कुरुक्षेत्र, 9 जुलाई राकेश शर्मा
एसवाईएल को लेकर सोमवार 10 जुलाई को प्रस्तावित इनेलो के वाहन रोको अभियान आंदोलन को लेकर जहां इनैलो ने ने पूरी तैयार कर ली हैं, वहीं उनके साथ छात्र भी कंधे से कंधा मिलाकर हजारों की संख्या में भाग लेंगे। इनसो के वरिष्ठ नेता जसविन्द्र खैरा ने आंदोलन में छात्र शक्ति की भूमिका का खुलासा करते हुए कहा कि एसवाईएल का पानी पूरे हरियाणा प्रदेश में जहां किसानों के साथ-साथ हर प्रदेशवासी की जरूरत है। हरियाणा के प्रत्येक विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में 80 प्रतिशत किसानों के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, ये सब पानी के महत्ता को समझते हुए इस आंदोलन में बढ़चढक़र भाग लेने की तैयारी कर चुके हैं। सोमवार के दिन शंभू बार्डर पर इनैलो नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर छात्र शक्ति अपनी भागीदारी दर्ज कराएगी। खैरा ने कहा कि इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयें व महाविद्यालयों में जाकर छात्रों को इस आंदोलन में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया जा चुका है। खैरा ने कहा कि एसवाईएल का पानी लाने के लिए छात्र वर्ग बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने को तैयार है।
खैरा ने कहा है कि 10 जुलाई को पंजाब की किसी भी गाड़ी को हरियाणा की सीमाओं में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। हालांकि आपातकालीन सेवाएं जैसे एंबुलेंस, पुलिस की गाडिय़ां या फिर सेना की गाडिय़ों को रोका नहीं जाएगा, लेकिन बाकि वाहनों को हरियाणा की सीमाओं में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। खैरा ने कहा कि हम पंजाब के लोगों को और पंजाब की सरकार को ये एहसास दिलाना चाहते हैं कि वो हरियाणा के रास्तों का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन हरियाणा के हिस्से का पानी उन्हें नहीं दिया जा रहा।