लुधियाना के बाद सिटी पीसफुल में बम धमाके की अफवाह से दहशत

Loading

चंडीगढ़:- 26 जनवरी आर के विक्रमा शर्मा/ अनिल शारदा+ करण शर्मा:– लुधियाना कोर्ट में पंजाब पुलिस के एक थाना में तैनात मुंशी द्वारा किए गए बम धमाके में 2 लोगों की जान जाने और कुछ लोगों के गंभीर घायल होने की खबर अभी थमी भी नहीं थी, कि चंडीगढ़ में ऐसे ही बम धमाके किए जाने की खबर ने सभी को पूरी तरह से भयभीत और असुरक्षित कर दिया। गनीमत यह रहा कि चंडीगढ़ में बम धमाके किए जाने की खबर एक अफवाह निकली। जब लुधियाना पुलिस ने कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 112 पर खबर देने वाले शराबी राजीव कुमार को उसका मोबाइल नंबर ट्रेस करके खोज निकाला। और हिरासत में लेकर उस पर कई संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस ने बहुत ही मुस्तैदी दिखाते हुए अफवाह फैलाने वाले राजीव कुमार को बहुत ही सतर्कता से और मुस्तैदी से हिरासत में लिया है। और उस पर मामला दर्ज किए जाने की कार्यवाही को जनता ने खूब सराहा है। और पंजाब खासकर लुधियाना पुलिस की मुस्तैदी पर शाबाशी देते हुए उनके भी स्वस्थ और सुरक्षित जीवन की शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160401

+

Visitors