भाजमोपा यूपी घोषणा पत्र विधानसभा चुनाव 22 है तो लोक लुभावन पर कौन करे विश्वास

Loading

चंडीगढ़/लखनऊ:– 26 दिसंबर:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क प्रस्तुति:—- चुनाव आते ही हर पार्टी या मौकापरस्त भारतीय वोटरों को आकर्षित करने का हर फंडा हर फार्मूला आजमाने से कोई परहेज कोई शर्म संकोच नहीं करती है और यही कारण है की आजादी से लेकर आज तक भारतीय नागरिक एक गुलामी की दास्तां भोग रहे हैं जिसका कभी अंत ही दिखाई नहीं देता है। बरसाती मेंढक की तरह टकराने वाली पार्टियां वोटरों को निरा बेवकूफ समझती हैं और वह बन भी जाते हैं और उन्हें नेताओं को पुनः चुनते हैं जो उनका दमन करते हैं भरपूर मानसिक शारीरिक आर्थिक धार्मिक शोषण करते हैं आज भी भारतीय वोटरों को सही नेतृत्व का ज्ञान ही नहीं है पिछले 5 साल का इतिहास बता रहा है कि यूपी में सर्वागीण विकास शांति व्यवस्था कायम हुई और अनैतिकता अधर्म शोषण का दमन हुआ है।।

(1) बेरोजगारों को रोजगार उन्हीं के जनपद में।

(2) फैक्ट्री में 70% लोकल निवासियों को रोजगार तथा स्थानीय निवासियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण।

(3) शासकीय विद्यालयों में परंपरागत शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक प्रशिक्षण। 

(4) सभी को शासकीय अस्पताल में महानगरों जैसे स्वास्थ्य सुविधा।

(5) किराना की सभी वस्तुएं सस्ती की जाएंगी ।

(6) एलपीजी गैस सिलेंडर सस्ता किया जाएगा ।

(7) शासकीय विभागों में कार्यरत कांटेक्ट बेस कर्मचारियों को रेगुलर किया जाएगा ।

(8) कर्मचारियों का प्रमोशन न्यायालय की गाइड लाइन के अनुसार किया जाएगा ।

(9) शासकीय कर्मचारियों की पेंशन योजना पुनः लागू की जाए तथा विधायक तथा सांसदों की पेंशन तत्काल बंद की जाए।

(10)व्यापारियों को व्यापार के लिए अनुकूल वातावरण।

(11) महिलाओं का सशक्तिकरण शासकीय नौकरी तथा रोजगार में प्राथमिकता।

(12) पशुपालकों से ₹2 किलो गोबर खरीदा जाएगा।

(13) किसानों को खाद बीज बिजली पानी की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

(14) रेपिस्ट तथा लव जिहादियों को 3 महीने के अंदर मृत्युदंड का कानून बनाया जाएगा तथा उनकी प्रॉपर्टी अधिग्रहित कर ली जाएगी ।

(15) उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया जाएगा।

(16)उत्तर प्रदेश में सभी के लिए एक कानून होगा देश विरोधी तत्वों तथा घुसपैठियों को फांसी की सजा 3 महीने के अंदर।

(17) उत्तर प्रदेश में मदरसों का रजिस्ट्रेशन तत्काल खत्म कर दिया जाएगा ।

(18) हिंदू मंदिर एक्ट बनाया जाएगा।

(19) हिंदुओं की जमीन विधर्मी द्वारा खरीदने पर रोक तथा धर्मांतरण पर रोक।

(20) सामाजिक समरसता स्थापित करना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159109

+

Visitors