सूखे पेड़ न बन जाएँ यमराज ,जाग प्रशासन जाग, जिंदगी न बन जाये ठाग
चंडीगढ़ ; 11 जुलाई ; आरके विकर्मा शर्मा / एनके धीमान ;—– जिसने कभी गोद में बिठाया हो ठंडी बयार से ठंडक दी हो और भूखे पेट को पके मीठे स्वादिष्ट रसीले फल खाने की दिए हों और भर उम्र अगल बगल साथ दिया हो और तो और जीवन खत्म होने के बाद अंतिम यात्रा का पायदान बना हो और फिर अंतिम पड़ाव से रुखसत करने में अपना जीवन होम कर दिया हो वो भला कभी कैसे खुद किसी का जान लेने के लिए यमराज का रूप अख्तियार कर सकता है ; ये विचार सतर्क सहारा संगठन जोकि गैर सरकारी स्तर पर स्वेच्छा से समाज और शासन की अक्षुण सेवा में तत्पर रहता है के संस्थापक पंडित रामकृष्ण शर्मा ने व्यक्त करते हुए सोहनी ग्रीन सिटी के प्रशासक वीपीएस बदनौर सहित एडवाइजर परिमल राय व् नगरनिगम चंडीगढ़ के कमिश्नर
और शहर की महिला सांसद किरनखेर से पुरजोर शब्दों में मांग की है कि मुख्य सड़कों सहित सेक्टर को विभाजित करती और सेक्टरों की अंदरूनी सड़कों पार्कों मुहल्लों आदि में लगे कभी हर भरे लेकिन आज बिलकुल सूखे ठूंठ बन चुके पेड़ों को अविलम्ब हटा लेना चाहिए ! ताकि आंधी या बरसात की मार न झेलने वाले ये पेड़ किसी वाहन और इंसान पर गिर कर असहनीय और पीड़ादायी सबब न बनें ! आज शहर भर में कई सैंकड़ों पेड़ सूखे खड़े किसी के लिए मौत का कहर बन कर टूट गिरने की राह ताक रहे हैं ! सतर्क सहारा संगठन ने मुहिम शुरू कर रखी है कि जो भी, कहीं भी सूखा जर्जर हालत में पेड़ दिखाई दे तो तुरंत सतर्क सहारा संगठन सदस्य से सम्पर्क करें ! सूखे पेड़ की लोकेशन आदि तुरंत शेयर करें ! सतर्क सहारा सदस्य खुद नगर निगम के संबंधित अफसरों व् कर्मियों को सूचित करके सूखे पेड़ को कटवा कर हटवाने की प्रक्रिया शुरू करवाएंगे ! इसके लिए पंडित रामकृष्ण शर्मा के 9417307196 व् आरके विक्रमा शर्मा के 94639 86540 नंबरों पर सूचित करें और किसी भी जानलेवा हादसे का किसी को भी शिकार होने न दें ! और निगम सहित प्रशासन की पूरी मदद करें !