चंडीगढ़:- 20 दिसंबर:- आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा+ अनिल शारदा प्रस्तुति:-—सेक्स की वजह से बची जान यह सुनकर आप हतप्रभ रह जाएंगे। लेकिन यह कड़वी सच्चाई है यह एक 52 साल की बुजुर्ग महिला ने ब्यां की है।।
52 साल की महिला टीना ग्रे का कहना है कि एक्टिव सेक्स लाइफ की वजह से वक्त रहते उन्हें अपने शरीर में कैंसर का पता चल सकाll.एक उम्रदराज महिला का दावा है कि एक्टिव सेक्स लाइफ की वजह से उनकी जान बच गई. महिला का कहना है कि पति ने स्तन में गांठ की पहचान कर ली जो असल में कैंसर निकला. समय रहते पता चलने की वजह से कैंसर फैलने से पहले ही महिला ने इलाज शुरू करा लिया.
52 साल की टीना ग्रे को 2 साल पहले मेनोपॉज हुआ था, हालांकि उन्होंने फैसला किया कि वह सेक्स बंद नहीं करेंगी. टीना ग्रे के पति डेज की उम्र 51 साल है और दोनों ने अपनी सेक्स लाइफ एक्टिव रखी. टीना कहती हैं कि मेनोपॉज ने दोनों को पहले से कहीं अधिक करीब ला दिया.
इंग्लैंड के हैंपशायर में रहने वाली टीना ग्रे ने बताया कि एक दिन उन्हें अपने ब्रेस्ट में कुछ असामान्य महसूस हुआ, उन्होंने पति डेज से पूछा कि बताओ क्या ये पहले जैसा ही है या फिर अलग है.
डेज ने तुरंत गांठ का पता लगाया. टीना ग्रे ने कहा कि मैंने पति के फैसले पर भरोसा किया और सीधे एक डॉक्टर के पास गई. आखिरकार मेरे पति से ज्यादा मेरे शरीर से कौन परिचित होगा।।।।
डेज़ ने कहा कि हम लंबे समय से साथ हैं, इसलिए मैं टीना के शरीर से अच्छी तरह वाकिफ हूं. जांच के दौरान टीना को दोनों स्तन में कैंसर का पता चला. डॉक्टर ने बताया कि उनके बाएं स्तन में गांठ है और साथ ही उसके दाहिने स्तन में एक छोटी गांठ है. फिलहाल टीना का इलाज चल रहा है.