पंजाबी कलाकारों ने जूझता पंजाब पार्टी का किया गठन, राजनीति की दशा सुधरेंगे अब

Loading

चंडीगढ़: 17 दिसंबर: आर के विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा+ अनिल शारदा:— पंजाब की राजनीति का उतना ही बुरा हाल है जितना नशे में धंसे युवा पंजाबियों का है!! लेकिन अब पंजाब की राजनीति और पंजाब की हर प्रकार की दशा सुधारने का जिम्मा पंजाबी कलाकारों ने लेते हुए जूझता पंजाब नाम की एक राजनीतिक पार्टी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गठित की है। पंजाबी गायक बब्बू मान अमितोज मान और गुल पनाग इस पार्टी को गठित करने वाले प्रारंभिक पदाधिकारी हैं।

जूझता पंजाब के बब्बू मान अमितोष मान और गुल पनाग ने एक स्वर में ऐलान किया है कि विधायकी का चुनाव लड़ने से पहले हर प्रत्याशी को अपने एजेंडे का हलफनामा देना ही होगा और अपनी हर कारवाही को पारदर्शिता से प्रस्तुत करके जनता का विश्वास हासिल करना होगा।

 

इन कलाकारों ने कहा कि घटिया राजनीति करने वालों को वह नंगा कर कर रहेंगे और उनकी घटिया राजनीति की पोल जनता के सामने खोलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि किसान आंदोलन की जीत पंजाबियों की एकता का प्रमाण है इन कलाकारों ने तीन कृषि बिलों के विरोध में बैठे पंजाब के किसानों का भरपूर साथ समर्थन और सहयोग दिया है। इसलिए जुझारू पंजाब पार्टी को किसानों का भरपूर साथ समर्थन और सपोर्ट मिलना तय है।

पंजाबी गायक कलाकार बब्बू मान व अमितोज मान और गुल पनाग ने पंजाब की दशा सुधारने के लिए अपनी नई पार्टी का गठन किया है। देखते हैं यह पार्टी और पार्टी बनाने वाले जिस उद्देश्य को लेकर एक मंच पर एक साथ जुड़े हैं। पंजाब को कितना संवार सकते हैं।। पार्टी गठित करने वाले इन सभी कलाकारों ने पंजाब की जनता को उनको भरपूर सहयोग समर्थन देने की अपील की है बताते चलें कि आजकल खूब प्रचलित गानों के सरताज कहे जाने वाले सिद्दू मूसे वाला को भी कांग्रेस ज्वाइन करने पर अनेक लोगों का सामना करना पड़ रहा है। गुल पनाग पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी है। चंडीगढ़ से आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव भी लड़ चुकी हैं। लेकिन भाजपा की किरण खेर से शिकस्त खा चुकी हैं।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

157387

+

Visitors