पंजाब में 4468 पदों पर की जाएगी विभिन्न विषय से संबंधित टीचरों की भर्ती

Loading

  • चंडीगढ़:- 17 दिसंबर:-आर के विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा+ अनिल शारदा:—पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग ने मास्टर कैडर और आर्ट एंड क्राफ्ट अध्यापकों की अनेकों पदों का सृजन करते हुए जल्दी ही उन्हें भरने का आश्वासन दिया है!! सरकार की ओर से घर-घर में रोजगार के तहत शिक्षा विभाग में मास्टर कैडर से संबंधित अलग-अलग विषयों में तकरीबन 4185 और आर्ट एंड क्राफ्ट टीचरों की तकरीबन ढाई सौ और लेक्चरर कैडर की अलग-अलग विषयों में 343 पदों की भर्ती करने के लिए योग्य आवेदकों से आवेदन की मांग की है। इस घोषणा के साथ समूचे सूबे में बेरोजगारों में खुशी की लहर है। और जो लोग हाथ का हुनर जानते हैं। उन्हें भी अपनी रोजी रोटी कमाने और अपने पैरों पर खड़े होकर अपने परिवार की पालना करने का सपना साकार होता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन सवाल यह यक्ष है कि यह रिक्त पदों की पूर्ति यानी कि भर्ती कब की जाएगी। कितने समय के अंदर अंदर यह घोषणा अमली जामा पहनेगी। यह कहना अभी बहुत दूर की बात है। यह सिर्फ अभी घोषणा की गई है। इसके संबंधी अधिसूचना सरकारी स्तर पर कब जारी होगी। यह भी अभी कुछ स्पष्ट नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

94431

+

Visitors