नीरज में एक आदर्श इंसान के सभी गुण मौजूद हैं:-जोयिता

8 total views , 1 views today

चंडीगढ़:- 14 दिसंबर:- आर के शर्मा विक्रमा/करण शर्मा+ अनिल शारदा प्रस्तुति:—  नीरज चोपड़ा कभी अमिताभ बच्चन को हरियाणवी सिखाते नजर आते हैं तो कहीं किसी डांस शो में डांस करते नजर आते हैं। उनके भोले अंदाज के लोग कायल हैं। टोक्यो ओलंपिक 2020 की जब शुरुआत हुई थी तब जैवलीन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को शायद ही कोई जानता होगा लेकिन जब से उन्होंने ओलंपिक गोल्ड जीता हैं, तब से वह देश के सबसे बड़े स्पोर्ट्स सेलिब्रेटी बनकर उभरे हैं।

गोल्ड मेडल जीतकर भारतीयों को गर्व महसूस करने का मौका देने वाले हरियाणवी छोरे नीरज चोपड़ा के सादगी भरे अंदाज के करोड़ों दीवाने हैं। उनके चाहने वालों में बॉलीवुड सेलेब्स भी हैं। सोशल मीडिया से लेकर हर जगह नीरज की वह वाही हो रही है।  जब से नीरज ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीता है तभी से उनकी जीत के चर्चे हो रहे हैं। वहीं नीरज के चाहने वालों के लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है और वह नाम है अभिनेत्री जोयिता चटर्जी का।

‘क्लास ऑफ 2020’ से लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस जोयिता चटर्जी ने टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मैडल  जीतने वाले नीरज चोपड़ा से काफी प्रभावित हैं।  जोयिता ने कहा कि ओलंपिक में जीतने के बाद मुझे नीरज चोपड़ा के बारे में पता चला, फिर मैंने उन्हें फॉलो करना शुरू किया। यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं हैं, मुझे ये मालूम है कि सभी अभिनेता उनकी जमकर तारीफ रहे थे।  एक्ट्रेस कियारा आडवाणी से लेकर पड़ोस की लड़की तक, सभी जगह उनकी प्रशंसा हो रही हैं।  इस दौरान एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि मुझे नहीं पता था कि मैं नीरज के प्यार में पड़ जाउंगी।

जोयिता ने बताया मैंने जब से उनके विडियो देखना शुरू किया तो मुझे ये अहसास हो गया कि इस बन्दे में एक अलग ही सादगी हैं।  नीरज ने अपने जीवन में काफी कुछ हासिल कर लिए हैं, इसके बावजूद भी उनके पैर जमीन पर हैं।  सफलता के बाद उनसे जरा सा भी बदलाव नहीं देखने को मिला हैं। जोयिता ने कहा कि नीरज की सबसे अच्छी बात ये हैं की देश के सबसे स्पोर्ट्स सेलिब्रेटी होने के बावजूद वह किसी भी तरह का दिखावा नहीं करते हैं। नीरज जैसे लड़के ने मेरा दिल पिघला दिया यदि मैं नहीं तो, जिसे भी नीरज चोपड़ा मिलेगा वो सबसे भाग्यशाली लड़की होगी।

जोयिता ने आगे ये भी कहा कि मैंने फैसला किया है कि मैं एक एक्ट्रेस की तरह जीवन नहीं बिताउंगी क्योंकि मैं एक बेहद सादा जीवन जीना चाहती हूँ।  अंत में उन्होंने ये लाइन कहकर अपनी बात खत्म की, कि ‘नीरज में एक आदर्श इंसान के सभी गुण मौजूद हैं।’साभार।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

273768

+

Visitors