काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का प्रधानमंत्री ने विधिवत किया उद्घाटन

Loading

चंडीगढ़:-13 दिसंबर:-आर के विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा+ अनिल शारदा:—- काशी विश्वनाथ कोरिडोर का आज देश के धानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी ने विधिवत पूर्वक पूजा अर्चना के साथ मां गंगा में डुबकी लगाने पश्चात भव्य उद्घाटन किया। भगवे वस्त्रों में आज नरेंद्र मोदी ने रुद्राक्ष की माला धारण किए हुए बाबा विश्वनाथ जी की पूजा की और स्वादिष्ट भोजन कॉरिडोर का निर्माण करने वाली लेबर के साथ हर्षोल्लास भरे वातावरण में किया। हम सबको आज के दिन की महत्ता और गरिमा पर  गर्व होना चाहिए। हिंदू है तो हिंदुस्तान है। हिंदूत्व ही हमारी पहचान है। नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को इन पवित्र  शब्दों से परिचित करवाया है। यह देश मोदी का हमेशा ऋणी रहेगा। नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ, काल भैरव के दर्शन किए। मां गंगा को प्रणाम किया। और देशवासियों के लिए बाबा विश्वनाथ वह काल भैरव और माता गंगा का ओजस्वी कल्याणकारी मुक्ति मोक्ष प्रदान करता कई अश्वमेध यज्ञों तुल्य आशीर्वाद प्राप्त किया। पूरे देश में 12 ज्योतिर्लिंगों का एक साथ जलाभिषेक किया गया। और पूजा-अर्चना संपन्न करवाई। इतिहास में अद्भुत और अनुकरणीय दिवस भौतिक संसार को सब को स्मरण रहेगा। धरती पर एक साथ 12 ज्योतिर्लिंगों की पूजा-अर्चना देश के लिए गर्व का दिन है।

आज बारहों ज्योतिर्लिंगों में एक साथ पूजन हो रहा है…भाजपा के मुख्यमंत्री – केंद्रीय मंत्री कर रहे हैं पूजन…

.
काशी विश्वनाथ जी – मोदी जी और योगी जी
सोमनाथ जी – अमित शाह
त्रयम्बकेश्वर – पियूष गोयल
मल्लिकार्जुन – निर्मला सीतारमण
महाकालेश्वर – ज्योतिरादित्य सिंधिया
ओम्कारेश्वर – शिवराज सिंह चौहान
बैद्यनाथ – अर्जुन मुण्डा
भीमाशंकर – नारायण राणे
घृष्णेशवर – नितिन गड़करी
रामनाथस्वामी – एल मुरुगन
नागेश्वर – भूपेन्द्र पटेल
केदारनाथ – पुष्कर सिंह धामी …

ॐ नमः पार्वतीपतये … हर हर महादेव …

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133837

+

Visitors