कैलाश जैन को सौरभजैन जैनमुनि ने दिया आशीर्वाद

Loading

कैलाश जैन को सौरभजैन जैनमुनि ने दिया आशीर्वाद

चंडीगढ़ : 30 जुलाई  : अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—– भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन को गृह मंत्री की सलाहाकर समिति के सदस्य मनोनित किये जाने पर जैन समाज चंडीगढ़ द्वारा जैन स्थानक सैक्टर 18 में आयोजित कार्यक्रम में आयकर विभाग की आयुक्त राजिन्द्र कौर भी उपस्थित थी। 
इस अवसर पर  अपने उद्बोधन में जैन मुनि श्री सौरभ मुनि ने कैलाश चंद जैन को आर्शीवाद प्रदान करते हुए कहा कि इनकी नियुक्ति से जैन समाज में हर्ष की लहर है और इस सम्मानित पद पर जैन समाज के एक व्यक्ति के मनोनयन से जैन समाज का गौरव बढ़ा है उन्होंने इसके लिए भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन व सांसद किरण खेर का विशेष आभार प्रकट किया और उन्होंने आशा व्यक्त की कि कैलाश चंद जैन समय समय पर चंडीगढ़ वासियों के साथ साथ जैन समाज के साथ जुड़े लोगों की भी बात आगे पहुंचाएंगे। 
इस अवसर पर एस एस जैन सभा के प्रधान सुभाष जैन,महामंत्री सुधीर जैन,संरक्षक राधेश्याम जैन,पूर्व प्रधान पवन कुमार जैन,सुदर्शन जैन, समाज सेवी भुपिन्द्र जैन सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159213

+

Visitors