सिंह धनोआ लांबा कौन होगा देश का अगला सीडीएस या प्रधानमंत्री जताएंगे किसी और पर भरोसा??

Loading

चंडीगढ़ :13 दिसंबर:- आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा+ अनिल शारदा प्रस्तुति:—देश के पहले CDS यानी चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ जनरल बिपिन रावत 8 दिसंबर 2021 को एक हेलीकॉप्टर क्रैश में वीरगति को प्राप्त हुए । यह दिल दहलाने वाली दुर्घटना तमिलनाडु के कुन्नूर में 12:30 के पास हुई। दरअसल CDS जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका परमार रावत, सेना के अफसर, जवान और क्रू मेम्बर समेत कुल 14 लोग सेना के विमान MI17 B5 में कुन्नूर से 11:45 को वेलिंग्टन में एक कार्यक्रम में शामिल होने निकले थे। जिसके बाद वेलिंग्टन पहुंचने से 14 किमी पहले ही उनका विमान कुन्नूर के घने जंगल में क्रेश हो गया ।

कौन बचा हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में ?इस हादसे में CDS जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों की मौत हो गयी । इस हादसे में सर्वाइवर रहे कैप्टन वरुण सिंह को अस्पताल में भर्ती हैं ।

CDS जनरल के अलावा कौन- कौन था विमान में ?हेलिकॉप्टर क्रैश के समय विमान में CDS जनरल के अलावा उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडिअर एल. एस.लिददर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, नायक – गुरुसेवक सिंह, नायक- जीतेंद्र कुमार, लांसनायक- विपिन कुमार, लांस नायक बी. साईं तेजा और हवालदार सतपाल समेत क्रू मेम्बर मौजूद थे ।

कौन बनेगा अगला CDS ?CDS जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद अब कैबिनेट को यह फैसला लेना है कि अगला CDS कौन होगा । मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में पूर्व विंग कमांडर आलोक सहाय ने बताया कि सेना में किसी भी अफसर की मृत्यु होने पर उसके बाद उस पद के लिए अंतरिम अफसर कौन होगा। यह पहले से निर्धारित कर लिया जाता है । और उनके हिसाब से CDS जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद अंतरिम CDS सीनियर मोस्ट सेनाध्यक्ष होगा । अब मगर सवाल या उठता है कि प्रधानमंत्री अगला CDS किसे नियुक्त करेंगे । जब विपिन रावत CDS नियुक्त किये गए थे तब वह तुरंत ही आर्मी चीफ के पद से रिटायर्ड हुए थे । लेकिन वर्त्तमान आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे की उम्र भी 61 वर्ष है और जल्द ही वे भी रिटायर होने वाले हैं ।

अब सवाल यह उठता है कि क्या हाल ही में रिटायर्ड हुए सीनियर मोस्ट ऑफिसर्स को CDS बनाया जायेगा। या वाईस CDS को यह पद दिया जायेगा । रिटायर्ड हो चुके कुछ अफसरों के नाम, जो CDS नियुक्त किये जा सकते हैं। –

एडमिरल करमबीर सिंह – पूर्व नेवी चीफ जो कि पिछले महीने नवम्बर में ही नेवी चीफ के पद से रिटायर्ड हुए हैं ।

एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ – बिरेंदर सिंह धनोआ 2019 में एयर फाॅर्स चीफ के पद से रिटायर्ड हुए हैं । साथ ही ये चीफ ऑफ़ स्टाफ कमेटी के चेयरपर्सन भी रह चुके हैं।

एडमिरल सुनील लांबा – 2019 में नेवी चीफ के पद से रिटायर्ड हो चुके हैं साथ ही चीफ ऑफ़ स्टाफ कमेटी के चेयरपर्सन भी रह चुके हैं। साभार जेएनवीजे।।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

526982

+

Visitors