जनरल रावत के सर्वोच्च बलिदान की खिल्ली उड़ाने वालों पर टोंक थाना में दर्ज हुआ मामला

Loading

चंडीगढ़:- 9 दिसंबर:- आर के विक्रमा शर्मा /करण शर्मा+ अनिल शारदा:– देश ने अपना जांबाज वीर योद्धा विपन लक्ष्मण सिंह रावत सहित सशस्त्र सेना के अन्य देशभक्त रणबांकुरे और श्रीमती मधुलिका बिपिन रावत को खोया है सभी का देहावसान तमिलनाडु के नीलगिरी क्षेत्र के कन्नूर जिला में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से हुआ है। देश ने सजल नेत्रों से अपने सही को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हो आखरी सैल्यूट किया है। और अपनी शोक संवेदनाएं नाना प्रकार से सोशल मीडिया आदि के माध्यम से व्यक्त की हैं।

ठीक इसके दूसरी ओर भारत देश के कुछ एक मुल्ला जमात के मुसलमानों ने सेना के हेलीकॉप्टर कि दुर्घटनाग्रस्त होने और 14 भारत माता के वीर सैनिकों के वीरगति होने को खूब अच्छा बताया है। सोशल मीडिया पर खूब हंसी मजाक हुए हैं। और जनरल रावत की मौत को सही करार दिया है। ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मामला दर्ज हो। और उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए। ऐसा समूचा भारतीय नागरिक समाज चाहता है कि  लोगों को इन देशद्रोहियों के प्रति खूब रोष और क्षोभ व्याप्त है। और इनपर देशद्रोह मामले दर्ज किए जाने चाहिए।

सीडीएस जनरल बिपिन लक्ष्मण सिंह रावत के इस अतुलनीय बलिदान पर मुस्लिम समाज द्वारा अपमानजनक टिप्पणियां करने और कई तरह के हंसी मजाक सोशल मीडिया पर शेयर करने को लेकर सरकार और सरकारी तंत्र पूरी तरह हरकत में आया है। और ऐसे लोगों की धरपकड़ और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का क्रम शुरू किया गया है। लेकिन समूचा राष्ट्र चाहता है। कि ऐसे देशद्रोहियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट चलाकर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। और उन्हें मौत की सजा दी जानी चाहिए। जो इनके इस गंदे कुकर्मों के लिए बहुत छोटी सी सजा है। देश एक और जहां गमगीन है। वहीं, दूसरी ओर ऐसे लोगों को लेकर समूचा राष्ट्र पूरी तरह से गुस्से में है।

सीडीएस जनरल बिपिन लक्ष्मण सिंह रावत के सर्वोच्च बलिदान पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में टोंक पुलिस ने जव्वाद खान को गिरफ्तार कर लिया है। इस पर किन किन धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। खबर लिखे जाने तक और किस प्रांत के किस जिला तहसील के अंतर्गत थाना में इस तरह का और मामला दर्ज हुआ है। इसकी भी कोई जानकारी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133744

+

Visitors