चंडीगढ़:-29 नवंबर:-आरके विक्रमा शर्मा करण शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति:— आज एनएचएम कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन 33वें दिन में प्रवेश कर गया है। और उनके इस जज्बे को देख लगता है कि वह अपनी बात पर अटल हैं। संयुक्त कर्मचारी मोर्चा यूटी एवं एमसी चंडीगढ़ ने की डायरैक्टर हैल्थ एवं फैमिली वेलफेयर, मैडिकल सुपरिटेंडेंट व डिप्टी मैडिकल सुपरिटेंडेंट से मुलाकात की।।
अल्फा न्यूज़ इंडिया को एनएचएम की तरफ से बताया गया कि इस दौरान संयुक्त कर्मचारी मोर्चा चंडीगढ़ की डॉ सुमन सिंह डायरेक्टर ऑफ हैल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, डॉ विनोद नागपाल मेडिकल सुप्रीटेंडेंट व डॉ परमजीत सिंह डिप्टी मेडिकल सूरीटेंडेंट जीएमएसएच सेक्टर-16 चंडीगढ़ के साथ एक मीटिंग हुई। जिसमे डॉ सुमन सिंह ने कहा कि जब तक कोर्ट में केस लम्बित है तब तक विभाग द्वारा कर्मचारियों की बहाली नहीं की जा सकती। इस पर सभी कर्मचारियों ने अपनी सहमति जताते हुए लिखित रूप में आश्वासन दिया है कि विभाग द्वारा सभी कर्मचारियों की जॉइनिंग के बाद कोर्ट से केस भी वापिस ले लिया जायेगा।
फिलहाल आज की मीटिंग के बाद संयुक्त कर्मचारी मोर्चा ने जो बुधवार को डी.एच.एस ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन करना था उसको टाल दिया है।
लेकिन सभी कर्मचारियों का ये फैसला भी है कि जब तक डॉ यशपाल गर्ग सेक्रेटरी ऑफ हैल्थ का फैसला नही आ जाता और बर्खास्त कर्मचारियों की ज्वाइनिंग नहीं हो जाती तब तक वह धरने व भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे। वही इसी विरोध में आज महिला कर्मचारियों ने भूख हड़ताल भी की जिसमें नर्सिंग ऑफिसर अंकिता , सरिता चौहान, सरिता यादव, अर्चना, और कुसुम फार्मेसी अफसर सहित कई महिला कर्मचारीयों भी उपस्थिति रहे।