एचएस एसोसिएशन अब खुद लड़ेगी इस मर्तबा पीयू इलेक्शन

Loading

एचएस एसोसिएशन अब खुद लड़ेगी इस मर्तबा पीयू इलेक्शन 
चंडीगढ़ ; 29  अगस्त ; आरके शर्मा विक्रमा /एनके धीमान /कर्णशर्मा ;—-आज हिंदुस्तान स्टूडेंट एसोसिएशन (एचएसए) पैनल की घोषणा की |  हिंदुस्तान स्टूडेंट एसोसिएशन 2009 से छात्र संगठनों से ऊपर उठकर छात्रों के हितों के लिए लड़ते आ रहे हैं| हिंदुस्तान स्टूडेंट एसोसिएशन एक गैर-राजनीतिक संगठन है जो पंजाब विश्वविद्यालय और उससे संबंधित सभी कॉलेजों में छात्रों के कल्याण के लिए कार्य करता है| पार्टी ने पंजाब विश्वविद्यालय के विभिन्न डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों को अनेक पदों पर उनके पदभार आज घोषित किए |
हिंदुस्तान स्टूडेंट एसोसिएशन के सीनियर नेता हरप्रीत सिंह ग्रेवाल जी ने बताया कि पार्टी 2012 में सचिव  पद पर जीत हासिल की थी |
पार्टी  प्रत्येक वर्ष चुनाव में अपनी भागीदारी देती है और प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना पैनल घोषित कर रही है वर्ष 2017 18 सत्र के लिए पैनल इस प्रकार है पार्टी चेयरमैन – दीपक राज राणा,  पार्टी प्रेजिडेंट – अमित दोहन,  अध्यक्ष पद के लिए अभिमन्यु दहिया और कैंपस प्रधान का कार्यभार अमित कुंडू को सौंपा है | इसके साथ-साथ पार्टी के प्रवक्ता यश सूरा ने बताया की पार्टी हमेशा छात्रों के हितों के कार्य करवाने में अग्रणी रही है; इसके अलावा पार्टी में कुछ मुख्य मुद्दों के साथ इस वर्ष चुनाव लड़ने का फैसला किया है | 
मुद्दों के बारे में बताते हुए पार्टी प्रवक्ता ने बताया विद्यार्थियों की फीस कम कराना इसके अलावा जिन विभागों में अध्यापकों की कमी है उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाना प्रत्येक विभाग में सभी सुविधाएं मूल जैसे  वॉशरूम की साफ-सफाई, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर |                    
इसके अलावा पार्टी पीएचडी विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल में सुविधाओं को बढ़ाने और सिंगल रूम के लिए भी आवाज उठाएगी | लड़कियों के हॉस्टल की समस्या को पार्टी मुख्य रूप से अपने मुद्दों में शामिल रखेगी क्योंकि विश्वविद्यालय में लड़कियों की संख्या के अनुपात में हॉस्टल अभी उपलब्ध नहीं है | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए फीस में विशेष छूट का प्रावधान होना चाहिए इसके साथ-साथ उनके लिए प्रत्येक वर्ष में कुछ निश्चित सीटें भी उपलब्ध होनी चाहिए | पार्टी ने अपने मुख्य मांगों में स्पोर्ट्स के विद्यार्थियों के लिए अलग हॉस्टल की भी मांग रखी है |
इसके अलावा इसके अलावा प्रवक्ता ने बताया कि  इस वर्ष सबसे अधिक प्रचार सोशल मीडिया के माध्यम से कर रही है जो कि पर्यावरण हितेषी भी है, स्टिकर पोस्टर बहुत ही कम मात्रा में करके पूरा जोर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म जैसे Facebook, Twitter,  इंस्टाग्राम के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी पार्टी से जोड़ रहे हैं और उनसे संवाद स्थापित कर रहे हैं पार्टी के की प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी पूर्णता गैर राजनीतिक संगठन है, इसका किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है |
पैनल घोषणा के समय पार्टी के अन्य विभागों से आए हुए सदस्य भी उपस्थित रहे पार्टी ने इस वर्ष अधिक से अधिक मत लेकर चुनाव जीतने का दावा भी किया है |
पंजाब विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए परिसर में आने-जाने के लिए ई-रिक्शा को निशुल्क उपलब्ध होना चाहिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

163405

+

Visitors