8 total views , 1 views today
चंडीगढ़: 15 नवंबर:- करण शर्मा +अनिल शारदा/ आरके विक्रमा शर्मा :–आज मुनि जी मन्दिर सैक्टर 23 में अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चन्दरानी के कुशल नेतृत्व में हिमाचल महा सभा चंडीगढ़ (रजि॰) की महत्वपूर्ण मासिक बैठक सम्पन्न हुई। महासभा के सेक्रेटरी जनरल रमेश सहोड़ द्वारा हाल ही में हुई बैठकों में रखे गऐ मुद्दों पर उपस्थित सदस्यों को अवगत करवाया गया। जिसमें सभी सभासदों ने विस्तृत चर्चा की। और अपनी सहमती जताई। बातचीत के दौरान अध्यक्ष ने बताया कि उनकी दिली इच्छा है कि आने वाले समय में महासभा के बैनर तले सिटी ब्यूटीफुल चण्डीगढ़ में एक बैडमिन्टन टूर्नामैंट का आयोजन किया जाए। जिससे समाज में खासकर युवा वर्ग, जो नशे के गर्त में गिरकर अपना भविष्य बिगाड़ रहा है। वह व्यक्तिगत स्वास्थ्य और खेलों के प्रति जागरूक हो। मौजूदा सदस्यों ने ध्वनि मत से इस नेक विचार का समर्थन किया।
अल्फा न्यूज़ इंडिया को अध्यक्ष ने बताया कि हिमाचल महासभा एक गैर राजनितिक संस्था है। लेकिन महासभा ट्राईसिटी में रह रहे हिमाचली भाईचारे के हितों को देखते हुए आने वाले नगर निगम चुनावों पर भी सदस्यों से विस्तृत विचार विमर्श किया। और निर्णय लिया कि महासभा चण्डीगढ़ में हिमाचली जनसंख्या को देखते हुए चण्डीगढ़ संसदीय क्षेत्र में मौजूद प्रत्येक राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टीयों से सम्पर्क करने में भी गुरेज़ नहीं करेगी। और उनके द्वारा नियुक्त हिमाचली पृष्ठभूमि से जुड़े योग्य उम्मीदवार का सम्पूर्ण समर्थन करेगी।
तूफान न्यूज़ इंडिया ने हिमाचल महासभा चंडीगढ़ द्वारा निकट भविष्य में जल्दी ही बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर पास प्रस्ताव पर खुशी जाहिर करते हुए इस पूरे टूर्नामेंट का निस्वार्थ भाव से कवरेज करने की अपनी मंशा दोहराई है।