10 total views , 2 views today
चंडीगढ़:- 16 नवंबर:-आरके विक्रमा शर्मा करण शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति:—भारत देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PAC) के शताब्दी समारोह में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कॉलेज के इतिहास को सराहा। उन्होंने कहा कि पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज ने देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है।
राष्ट्रपति कोविंद मंगलवार सुबह ही चंडीगढ़ पहुंचे थे। वे सीधे राजभवन गए। जहां से शाम के वक्त कॉलेज के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वह रात को राजभवन ही रूकेंगे। इसके बाद सुबह दिल्ली लौट जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान उनके साथ पंजाब के गवर्नर बीएल पुरोहित और हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय भी मौजूद रहेlll
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट:—-
राष्ट्रपति कोविंद के दौरे के मद्देनजर चंडीगढ़ में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। एसपी और डीएसपी से लेकर करीब 1400 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए। राष्ट्रपति की विजिट में ड्यूटी देने वाले सभी कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट करवाए गए। इसके अलावा पीजीआई में एक बेड का सुपर स्पेशल हॉस्पिटल भी बनाया गया है।