बहुचर्चित मुहिम “अपने डर पर काबू पाओ, भारतवर्ष से कोरोना भगाओ” का 25 को होगा समापन

Loading

चंडीगढ़/पटना:–14 नवंबर:- आरके विक्रमाशर्मा+करण शर्मा/अनिल शारदा प्रस्तुति:—राजा चौधरी अपने देशव्यापी, जनकल्याणकारी, बहुचर्चित मुहिम “अपने डर पर काबू पाओ, भारतवर्ष से कोरोना भगाओ” के 200 दिन पूरा होने पर समापन समारोह संपन्न करेंगे। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोकप्रिय समाजसेवी व एनडीए के वरिष्ठ नेता राजा चौधरी ने कोरोनाकाल संकट के समय 7 मई, 2021 से लगातार अपनी देशव्यापी, जनकल्याणकारी, बहुचर्चित मुहिम “अपने डर पर काबू पाओ, भारतवर्ष से कोरोना भगाओ” को चला रखा है। चौधरी इस मुहिम के तहत देश के कोने कोने में नि:शुल्क कोरोना जांच एवं टीकाकरण शिविर लगवा रहे हैं। जिसमें आम नागरिकों का कोरोना जांच और तत्पश्चात कोरोना टीकाकरण नि:शुल्क होता है। किसी के कोरोना पॉजिटिव निकलने पर नि:शुल्क दवा की भी व्यवस्था रहती है। चौधरी ने यह मुहिम उस समय शुरू किया था, जब पूरा देश कोरोना संकट के भय से बुरी तरह जकड़ा हुआ था। कोई घर से बाहर निकलने तक को तैयार नहीं था। लोगों के दिमाग में कोरोना का भूत बुरी तरह सवार था। आम नागरिक कोरोना को साक्षात मौत समझ रहे थे। सबसे पहले चौधरी ने गांव गांव में नि:शुल्क कोरोना जांच शिविरों का आयोजन किया। इन शिविरों के आयोजनो के विधि व्यवस्था का जिम्मा उन्होंने अपने संपर्क के स्थानीय जनप्रतिनिधियों जैसे मंत्री, सांसद, विधायक, मुखिया, सरपंच, मेयर, वार्ड पार्षद इत्यादि के साथ साथ समाजसेवी संगठनों को भी दिया। इन शिविरों के कारण लोगों के दिमाग में बैठा अंजाना भय धीरे धीरे कम होने लगा। लोग धीरे धीरे कोरोना के साथ जीने के तरीके को सीखने लगे। टीकाकरण के शुरुआत होने पर चौधरी ने अपने शिविरों में जांच के साथ-साथ टीकाकरण की व्यवस्था भी नि:शुल्क की। इन शिविरों में लोगों का गजब का उत्साह और विश्वास देखने को मिला। यह एक ऐसा मुहिम बन गया, जिसकी चर्चा हमेशा होगी क्योंकि चौधरी ने अपने इस मुहिम का निर्णय बिल्कुल धारा के विरुद्ध जाकर लिया था। शासन से लेकर प्रशासन तक उनके इस मुहिम को शक की निगाह से देख रहा था और सशंकित था। लेकिन उनके इस मुहिम का नतीजा इतना सकारात्मक निकला कि धीरे धीरे देश की सभी राजनीतिक पार्टियों और समाजसेवी संगठनों ने उसी मुहिम के तर्ज पर अपने कार्यक्रमों में सेवा सप्ताह, सेवा दिवस, सेवा कार्य जैसे नए-नए नामों के साथ कई कार्यक्रमों को समाहित करने लगे।

चौधरी ने बताया कि 22 नवंबर को उनके मुहिम का 200 दिवस पूरा होने वाला है और अब देश कोरोना संकटकाल से मुक्त होकर तेजी से सामान्य जनजीवन की ओर अग्रसर है। अतः 25 नवंबर को वह अपने इस मुहिम का समापन समारोह रखेंगे, जिसकी विस्तृत जानकारी और सूचना मीडिया, सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से पूरे देश को दे दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159178

+

Visitors