हर मार्केट व सार्वजनिक स्थल पर लगें लॉस्ट एंड फाउंड बॉक्स, अल्फा न्यूज़ इंडिया का आगाज़

Loading

चंडीगढ़:- 4 नवंबर:-आरके विक्रमा शर्मा+करण शर्मा+अनिल शारदा:— पूरी ओवन पर है आजकल दीपावली पर्व का सीजन फोर योर वन पर है चारों तरफ खुशी खुशियां हर्षोल्लास लोगों के किले चिरही दिखाई दे रहे यहां-वहां सारे जहां भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है लोगों में दीपावली मनाने का गुस्सा करो ना के ध्यान करो उधर रूप को भी पैरों तले रोहतक आगे बढ़ रहा है ऐसे में मार्किट और सब जन चलो में उम्र थी भीड़ देखते ही बनती है।

अल्फा न्यूज़ इंडिया का सभी को विनम्र आग्रह है कि वायरस के मद्देनजर अपने आपको भी बचाएं। और दूसरों की भी जिंदगी की सुरक्षा सुनिश्चित करें। मास्क लगाएं। हो सके, तो बिना जरूरत के किसी भी वस्तु को बार-बार ना छुएं । अपनी और अपने आसपास साफ सफाई का समुचित ध्यान रखें सरकारी दिशानिर्देशों का बखूबी पालन करें।

मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ हैl लोगों की भीड़ से बाजार अटे पड़े हैं। ऐसे में किसी न किसी भी व्यक्ति की कोई चीज गुम होना स्वभाविक है। और अगर यह चीज किसी को भी मिलती है। तो वह चीज मालिक तक उसको पुंचाई कैसे?, या  जिस किसी का कोई वस्तु गुम होता है। वह दूसरों तक अपनी बात पहुंचाई कैसे?  यह बहुत जटिल समस्या है।

अल्फा न्यूज़ इंडिया समूचे तौर पर नगर निगम, चंडीगढ़ प्रशासन और स्थानीय प्रशासन से भी अपील करता है कि वह हर मार्केट में सार्वजनिक स्थल में लॉस्ट एंड फाउंड बॉक्स लगाएं। जिस किसी को कुछ भी लावारिस वस्तु दिखाई देती है। तुरंत इस बॉक्स में जमा करवाएं। और यह स्वैच्छिक सेवा होनी चाहिए। निस्वार्थ भाव से यह सेवा जारी रहनी चाहिए। और जिस किसी की कोई वस्तु गुम हो जाए। वह भी यहां लिखकर अपना संपर्क नंबर देकर लोगों से चीज लौटाने का आग्रह कर सकता है।। ऐसा ना बल्कि ट्राइसिटी के आधार पर बल्कि समूचे देश और विदेशों में भी है परंपरा कर चलती है तो बहुत अच्छा रहेग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159030

+

Visitors