डाँ.कैलाश शर्मा पाटोदा सहित 21 चिकित्साधिकारी, 6 नर्स कंपाऊंडर्स, 7 परिचारक, 4 मंत्रालयिक कर्मचारियों, सहित 5 भामाशाहों का किया सम्मान

Loading

जयपुर:- 03 नवंबर :- एडवोकेट विनीता शर्मा प्रस्तुति:–  अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा के मुख्य आतिथ्य मे षष्ठम आयुर्वेद दिवस के रूप में धन्वन्तरि त्रयोदशी पर्व मनाया गया।इस अवसर पर अतिथियों द्वारा भगवान धन्वन्तरि की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुर्वेद विभाग सीकर के उपनिदेशक डाँ सुरेश कुमार शर्मा ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में आयुर्वेद विभाग सीकर के *सहायक निदेशक डाँ.कैलाश शर्मा पाटोदा* रहे।

इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग सीकर के लिए चिकित्सालयों औषधालयों के लिए भूमि आवंटन करवाने पट्टे बनवाने कोरोना महामारी मे प्रभावी नेतृत्व के साथ आमजन की सेवा करना सोशियल मिडिया पर स्वास्थ्य संबंधी आयुर्वेद नुस्खे भेजना आदि अनेकों अनवरत उत्कृष्ट कार्य किये जाने पर आयुर्वेद विभाग सीकर के सहायक निदेशक *डाँ.कैलाश शर्मा पाटोदा* को अतिरिक्त जिला कलेक्टर व उपनिदेशक द्वारा प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न भेंट करके सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में अलग अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किये जाने पर डाॅ. निरु पारिक, डॉ जितेंद्र वर्मा, डॉ रमेश कुमार कस्वा, डाँ पंकज कुमार त्रिवेदी, डाँ. सागरमल बलाई, डॉ. महेंद्र कुमार सोरठा, डॉ. शंकरलाल वर्मा, डॉ मधुसूदन शर्मा, डाँ अशोक कुमार चावला, डाँ. अरुण कुमार सैनी, डाँ. नन्दकिशोर श्योराण, डाँ सतीश कुमार सोनी, डाँ सरीता पुनिया, डाँ मनोज कुमार मीणा मलिकपुर, डाँ नन्दकिशोर चेजारा, डाँ मनोज कुमार मीणा राजपुरा, डॉ भागीरथ गढ़वाल, डाँ घनश्याम शर्मा, डॉ कुमारसंभव जोशी, डॉ योगेश कुमार मिश्रा, डॉ हरिराम कटारिया,

तथा नर्स कंपाऊंडर्स वर्ग में सुनीता शर्मा, मांगीलाल माहील, चुन्नी लाल कुमावत, रामस्वरूप सिंह, श्रीमती ईंदु शर्मा, रामपाल रैगर, योगेंद्र सिंह शेखावत, एवं परिचारक वर्ग में रामलाल, श्रीमती भंवरी देवी भास्कर, संतोष कंवर, नागरमल सैनी, बीरबल वर्मा, रामनिवास सैनी, सुभाष चंद्र भार्गव एवं मंत्रालयिक कर्मचारियों मे अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी गिरजाशंकर माथुर, वरिष्ठ सहायक गजानन्द शर्मा, कनिष्ठ सहायक मनोज कोक व नाथुलाल शर्मा को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

और इसी क्रम में आयुर्वेद विभाग सीकर को आयुर्वेद चिकित्सालयों व औषधालयों को उपहार के रूप में भूमी देने भवन बनाने व भवन की मरम्मत व रिनोवेशन करवाए जाने पर भामाशाहों का भी सम्मान किया गया जिनमें विजय कुमार बजाज ने श्रीमाधोपुर मे 2804 वर्गगज भूखंड दिये जाने ,भागीरथ मल सेवदा ने गुनाठु मे 600 वर्गगज भूखंड दिये जाने , डाँ नेमीचंद शर्मा ने किरड़ोली बड़ी मे औषधालय भवन निर्माण के बाद पुनः मरम्मत करवाने व रामेश्वर लाल रुंथला द्वारा किशनपुरा मे औषधालय हेतु नये कमरे शौचालय आदि बनवाए गए थे।

तथा पूर्व में होनेवाले हर प्रोग्राम सहित इस भव्य आयोजन मे भी अपने तन-मन और धन से सहयोग करने पर तेजपाल शर्मा का भी प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा ने कहा कि कोरोना महामारी व अन्य आपदाओं सहित वर्तमान में चल रहे प्रशासन गांव /शहर के संग अभियान 2021 मे आयुर्वेद विभाग की सहभागिता सराहनीय व प्रसंशनीय रही है। और आयुर्वेद का लाभ जन जन तक पहुँचाने मे आयुर्वेद विभाग के प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी को ओर ज्यादा कार्य करना चाहिए।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आयुर्वेद विभाग सीकर के उपनिदेशक डाँ सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि आयुर्वेद विभाग के सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने दिनरात मेहनत करके हर क्षेत्र में अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व आयुर्वेद विभाग सीकर के सहायक निदेशक डाँ कैलाश शर्मा पाटोदा ने आगंतुक अतिथियों व समस्त चिकित्साधिकारियों कर्मचारियों का आभार व धन्यगतिविधियोंवाद ज्ञापित किया तथा विभाग मे चल रही से अवगत कराया।  अल्फा न्यूज़ इंडिया ने सभी सम्मानित महानुभावों को इस अवसर पर और इन विशिष्ट उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाइयां दी हैं। और सबके उज्जवल स्वास्थ्य वर्धक भविष्य की हुई मंगल कामना की है।

कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र मधुकर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132210

+

Visitors