कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में आया उछाल, उपभोक्ता होंगे खूब परेशान

Loading

चंडीगढ़:- 2 नवंबर:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क प्रस्तुति:–दिवाली के बड़े त्योहार पर महंगाई का तगड़ा झटका दिया गया है| 19 किलो के LPG कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में भारी बढ़त हुई है| LPG कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 264 रुपये बढ़ाई गई है और जहां दिल्ली में अब इसकी कीमत 2000.50 रुपये पहुंच गई है| इससे पहले दिल्ली में 19 किलो ग्राम के इस कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत सिर्फ 1736.50 रुपये थी|

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं….

फिलहाल, राहत की बात यह है कि घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया है। इसके पहले रसोई गैस के दाम में आखिरी बार बढ़ोतरी 6 अक्टूबर को हुई थी| तब 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 15 रुपये बढ़ाई गई थी| रसोई गैस की कीमत में इस साल अब तक 205 रुपये का इजाफा हो चुका है।

कॉमर्शियल सिलेंडर में महंगाई का बड़ा असर होगा …

19 किलो के LPG कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में भारी बढ़त का असर लोगों पर खूब पड़ने वाला है| दरअसल, 19 किलो के LPG कॉमर्शियल सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग होता है| LPG कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में इजाफा अब खाने की थाली की कीमत में इजाफा कर सकता है| होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे और सड़क किनारे ठेले पर मिलने वाली खाने की थाली अब महंगी हो सकती है|

पेट्रोल-डीजल भी महंगा हो रहा ….

बतादें कि, पेट्रोल-डीजल की कीमत में भी आग लगी हुई है| सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में (0.35 रुपये) और डीजल की कीमत में भी (0.35 रुपये) का इजाफा हुआ है| दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 109.69 रुपये और डीजल की कीमत 98.42 रुपये प्रति लीटर है। साभार अप्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159059

+

Visitors