अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार महासभा, बिहार प्रदेश का गठन

Loading

चंडीगढ़/ पटना:-30 अक्टूबर : आरके शर्मा विक्रमा करण शर्मा प्रस्तुति:-अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार महासभा के बिहार ईकाई का गठन हुआ। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर भाई पटेल, राष्ट्रीय महामंत्री किशोर भगत, कोषाध्यक्ष मनीष राय और सचिव गोपाल कुमार ने बिहार के मनोनीत पदाधिकारीयों और कार्यकारणी सदस्यों की घोषणा की। लोकप्रिय समाजसेवी एवं एनडीए के वरिष्ठ नेता राजा चौधरी को मुख्य संरक्षक मनोनीत किया गया है। गंगोत्री प्रसाद को अध्यक्ष, ईo आनंद किशोर प्रसाद को कार्यकारी अध्यक्ष, उदय शंकर साह को महासचिव, जगदीश प्रसाद साह को कोषाध्यक्ष, राधेश्याम प्रसाद को संगठन महासचिव, संगीता चौधरी को महिला अध्यक्ष, दीनदयाल प्रसाद को युवा अध्यक्ष, गणेश कुमार भगत को युवा महासचिव, सौरभ भगत को प्रवक्ता, कमलेश महाजन को मीडिया प्रभारी, हरिमोहन प्रसाद, रविकाश कुमार, राजकुमार चौधरी, अशोक चौधरी, पप्पू भगत को उपाध्यक्ष, राम रेखा प्रसाद, विरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, राजीव कुमार, रजनीश कुमार, राजीव रंजन, रवि शंकर प्रसाद, राजेश गुप्ता को सचिव तथा जगत नारायण भगत, विजय कृष्ण गुप्ता, अशोक कुमार, ओम प्रकाश भगत, जगत नारायण प्रसाद को कार्यकारणी में रखा गया है। कार्यकारिणी के गठन की घोषणा होते ही बिहार के कलवार समाज के लोगो में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी और शुभकामनाओं तथा बधाईयों का दौर शुरू हो गया। सभी ने एक स्वर में कहा कि राजा चौधरी जैसे समाजसेवी, शक्तिशाली, मजबूत और कर्मठ शख्सियत को मुख्य संरक्षक बनाने से कलवार समाज में बहुत मजबूती आएगी। जिस तरह बिहार के विभिन्न जिलों से पदाधिकारियों का चयन हुआ है, इससे समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा।

महासभा की पहली कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश महामंत्री उदय शंकर साह के निवास रूपसागर भवन, राजा बाजार, पटना में मुख्य संरक्षक राजा चौधरी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में मुख्य संरक्षक राजा चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष ईo आंनद किशोर, महासचिव उदय शंकर साह, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद साह, युवा महासचिव गणेश कुमार भगत, उपाध्यक्ष हरिमोहन प्रसाद, बी भगत, शंकर प्रसाद जायसवाल, रंजीत कुमार, संगठन महासचिव राधे श्याम प्रसाद, गणेश कुमार, राजेश कुमार इत्यादि शामिल हुए। सभी ने चौधरी का और चौधरी ने सभी का सम्मान किया।

राजा चौधरी ने इस मौके पर संवाददाताओं को बताया कि कलवार समाज वैश्य समुदाय का सबसे बड़ा और शक्तिशाली समाज है, अब सभी के सहयोग से समाज को और संगठित किया जाएगा। चौधरी ने बिहार के सभी नवमनोनित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामना दिया है। बहुत जल्द ही एक बैठक करके सभी को मनोनयन पत्र दिया जाएगा और संगठन का विस्तार भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160398

+

Visitors