चंडीगढ़:- 27 अक्टूबर:- करण शर्मा +अनिल शारदा:– यूटी चंडीगढ़ से सुबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन के प्रेसिडेंट रंजीत मिश्रा और जनरल सेक्रेटरी सुखबीर सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी है कि गवर्नमेंट कॉलेज आफ योगा एजुकेशन एंड हेल्थ सेक्टर 23 चंडीगढ़ की प्रिंसिपल सपना नंदा ने खुन्नस के चलते 11 साल से नौकरी कर रहे तीजन हीरा चपरासी को नौकरी से दरकिनारे करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।
खुन्नस की वजह रंजीत मिश्रा के मुताबिक प्रिंसिपल सपना नंदा ने चपरासी तीजन हीरा को अपनी गाड़ी धोने का आदेश दिया। तो वह किसी और कार्य में व्यस्त होने के कारण आज्ञा पालना करने में नाकाम रहा। इसी की खुन्नस के चलते रंजीत मिश्रा के मुताबिक प्रिंसिपल ने इस चपरासी को कॉलेज का दोबारा ठेका रिन्यू होने पर कक्षा दसवीं के प्रमाण पत्र का आधारहीन बहाना लगाकर नौकरी से दर किनारे करवा दिया। उक्त फेडरेशन के प्रधान रणजीत मिश्रा और महासचिव सुखबीर सिंह ने स्थानीय मीडिया से निवेदन किया है कि तीजन हीरा को नौकरी पर रखवाने के लिए आप सभी मीडिया कर्मी 28 अक्टूबर समय 3:30बाद दोपहर स्थान गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ योगा एजुकेशन एंड हेल्थ सेक्टर 23 चंडीगढ़ में आमंत्रित हैं। और प्रधान और महासचिव ने विनम्र निवेदन भी किया कि तीजन हीरा को न्याय दिलवाने व पूर्ण नौकरी पर रखवाने के लिए अपना सहयोग देने की कृपा करें। रणजीत मिश्रा ने यह गुहार सीधे तौर पर मीडिया कर्मियों से लगाई है।
एजुकेशन डिपार्टमेंट से जुड़ी आमुक यूनियन के तथाकथित पदाधिकारी ने उक्त प्रेस विज्ञप्ति पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब मीडिया खबरें देने के साथ-साथ लोगों को नौकरी पर रख वाने और निकलवाने का भी काम करने लग पड़ा है। यह अपने आप में हास्यास्पद है।।