चंडीगढ़:- 26 अक्टूबर:- आर के विक्रमा शर्मा+अनिल शारदा:— मीडिया प्रेस के निर्भीक और निस्वार्थ सहित भेदभाव से परे रहकर पत्रकारिता करने वाले समाज को सूचित किया जाता है कि कल बुधवार 27 अक्टूबर को सवेरे 11:00 बजे शहीदे आजम सरदार भगत सिंह जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के जालंधर यूनिट का गठन जिला जालंधर के पत्रकार भाईचारे से गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श करने के बाद ही किया जाएगा।।
उक्त जानकारी अल्फा न्यूज़ इंडिया को देखते हुए गुरदीप सिंह होठी और संजीव वर्मा ने बताया कि शहीदे आजम सरदार भगत सिंह जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन का गठन पंजाब के प्रत्येक जिले में किया जाएगा। और जिस जिले में भी पत्रकारों के संगठन का इसी बैनर तले गठन किया जाएगा। वहां के पत्रकार समाज को विश्वास में लेकर विचार विमर्श करने के बाद ही नियुक्तियां प्रदान की जाएंगी।