चंडीगढ़ 24 अक्टूबर:–आरके विक्रमा शर्मा करण शर्मा:—सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ के निर्माण का सपना देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलल नेहरू ने देखा था और उसका नक्शा फ्रांस के नक्शा नवीस ने अपने दल बल के साथ मिलकर बनाया था उनका नाम ली कारबूजिए था।
उनके ऑफिस में और उनके द्वारा बनाए गए ऑफिसों में जो फर्नीचर बनाया गया था। प्रयोग में लाया गया था आज की तारीख में वह हेरिटेज फर्नीचर प्रॉपर्टी में शुमार है। समय-समय पर यह प्रापर्टी अलग-अलग निगरानी में से चोरी होने की वारदातें बनकर अखबारी सुर्खीयों में बनती रही हैं।
आजकल क्रूज़ रेव पार्टी यानी कि बॉलीवुड के शहंशाह शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान ड्रग्स मामले में अर्थर रोड स्थित जेल में कैद है और उसकी जमानत अर्जी भी नाम शुरू हो चुकी है उसके दोस्तों की फेहरिस्त में चंकी पांडे की पुत्री अनन्या पांडे जी सोमवार है और जब शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान को मिलने जेल जा रहे थे तो उसी दौरान उनके घर पर और अनन्या पांडे के घर पर नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के अफसरों ने रेड की और अनन्या पांडे को अपने ऑफिस 11:00 बजे दूसरी बार पूछताछ के लिए चालू किया था लेकिन वह 2:00 बजे आई जिससे समीर वानखेड़े जैसे अधिकारी बिफर उठे थे और अनन्या पांडे को खूब डांट लगाई थी और समय का महत्व भी खूब बताया।
ड्रग्स मामले में अनन्य पांडे को लेकर तमाम मीडिया प्रेस में खूब खबरें उनकी आकर्षक और गोल्ड फोटोस के साथ पेश की हैं और यह पिचकारी अभी भी ताजातरीन जानकारियों के साथ जारी हैं एक फोटो में अनन्या पांडे लकड़ी और कैंट से बनी एक कुर्सी पर बहुत ही बोल्ड अंदाज में बैठे हैं। उन्होंने रंग बिरंगी फ्रॉक पहन रखी है। लेकिन जिस कुर्सी पर बैठी हैं। वह चंडीगढ़ प्रशासन के पास सुरक्षित और संरक्षित हेरिटेज प्रॉपर्टी लग रही है। उसका डिजाइन लकड़ी का रंग और कैन को बारीकी से देखने पर यह फोटो हूबहू चंडीगढ़ हेरिटेज की कुर्सी ही प्रतीत हो रही है। अगर यह सही है कि हेरिटेज प्रॉपर्टी का हिस्सा है।तो यह जांच का विषय है कि यहां तक यह प्रॉपर्टी किसने किन-किन माध्यमों से पहुंचाई है। और चंडीगढ़ में यह कुर्सी कब और किस सरकारी प्रयोजन के माध्यम से नीलाम की गई है यह वाक्य ही संवेदनशील विषय है इस पर गौर फरमाया जाना बहुत जरूरी है खुदा करे कि यह कुर्सी है हेरिटेज प्रॉपर्टी का हिस्सा ना हो।