श्री गीता धाम में नवरात्रि अष्टमी का कंजक पूजन के साथ समापन

Loading

चंडीगढ़+ कुरुक्षेत्र:- 13 अक्टूबर:- आरके विक्रमा शर्मा करण शर्मा:— ब्रह्मलीन 1008 गुरु श्रेष्ठ गीतानंद जी महाराज भिक्षु जी के पावन उपदेश अनुसार और प्रचलित की गई परंपरा का निर्वहन करते हुए श्री गीता धाम कुरुक्षत्र में नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में आज अष्टमी शुभ अवसर पर कंजकों का विधि विधान से पूजन किया गया। और पशुओं के चरण स्नानी के बाद रोली मोली धूप नेवैद्य आदि से आरती पूजन किया गया। और फिर चना हलवा पूरी नारियल गिरी आदि का स्वादिष्ट भोजन मां के प्रसाद के रूप में खिलाया गया।।

श्री गीता धाम की माता कुसुम जी ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि धाम की मौजूदा संचालिका और गुरु महाराज की परम स्नेही शिष्या माता सुदर्शन जी महाराज भिक्षु के सानिध्य में यह कंजक पूजन विधि विधान और बहुत ही हर्षोल्लास भरे वातावरण में संपन्न हुआ। माता की कंजकों और लौंकडा को मिष्ठान भोजन पश्चात धन दक्षिणा देकर शुभ आशीर्वाद लिए गए। और इस मौके पर भजन कीर्तन का भी सभी ने श्रवण कर रस लिया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

107252

+

Visitors