ब्रह्मलीन गोरक्ष पीठाधीश्वर जी की प्रतिमा का अनावरण किया योगी आदित्यनाथ जी ने

Loading

  • चंडीगढ़/गोरखपुर:- 13 अक्टूबर: आरके विक्रमा शर्मा करण शर्मा प्रस्तुति:– महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय जंगल कौड़िया परिसर में ब्रह्मलीन गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत अवेधनाथ जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ योगी आदित्यनाथ ने उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश डॉ दिनेश शर्मा की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर सांसद विधायक डीएम एसएसपी सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारीगण मौजूद रहे। 12 फीट ऊंची यह कास्य प्रतिमा का निर्माण जयपुर के प्रसिद्ध मूर्तिकार ने किया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा लोकार्पण का समय 13 अक्तूबर 12 बजे निर्धारित होने के बाद ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय जंगल कौड़िया में निकट ही हेलीपैड का निर्माण भी लोकनिर्माण विभाग ने शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री यहां महाविद्यालय के लोकार्पण एवं महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा के अनावरण के लिए हेलीकाप्टर से ही आएंगे। यहां पर निर्माणाधीन महंत अवेद्यनाथ राजकीय स्टेडियम परिसर में सीएम योगी आदित्यनाथ एक बड़ी जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की 12 फीट ऊंची प्रतिमा 12 क्विंटल वजन की है। इसका निर्माण कांस्य से किया गया है। प्रतिमा के ऊपर 8 फीट का डाया डोम है। इस डोम को 14 फीट ऊंचे 4 नक्काशीदार खंभों पर टिकाया गया है। प्रतिमा 3.5 फीट चौड़े 2 क्विंटल के कांस्य पैडेस्टल पर प्रतिष्ठित है। प्रतिमा का निर्माण लखनऊ के आरवेसा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड फर्म में किया है। अभी इसी माह ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की 7वीं पुण्यतिथि मनाई गई है। यह प्रतिमा उन्हें अपने शिष्य की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि है। प्रतिमा का निर्माण करने में 45 दिन का समय लगा। बिहार के मूर्तिकार मनोज ‘पंडित ने पहले मिट्टी से ब्रह्मलीन महंत की प्रतिमा बनाई। संतुष्ट होने के बाद मिट्टी की प्रतिमा पर जयपुर के मूर्तिकार अमित कुमार ने खांचे में ढाला। तकरीबन 15 क्विंटल वजनी इस प्रतिमा के ऊपर डोम का निर्माण कोलकाता के कुशल कलाकारों ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159173

+

Visitors