![]()
चंडीगढ़/पटना :-09 अक्टूबर आरके विक्रमा शर्मा+करण शर्मा प्रस्तुति: —लोकप्रिय समाजसेवी, एनडीए के वरिष्ठ नेता एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा चौधरी की अपने गृह क्षेत्र पटना सिटी के शीशा व्यवसायी राजकुमार राजू जायसवाल निर्मम हत्याकांड के उद्भेदन में साकारात्मक पहल अब रंग ला रही है।
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद स्वयं पीड़ित के घर पहुंचे एवं पूरे हत्याकांड की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। उन्होंने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को जल्द से जल्द इस हत्याकांड के उद्भेदन का दिशा निर्देश दिया एवं बिहार सरकार की आम नागरिकों के सुरक्षा व्यवस्था की प्रतिबद्धता को दोहराया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार काफी दुखी और कष्ट में है और हमारी तथा पुरे समाज की संवेदनाएं उनके साथ है। उनके लिए बिहार सरकार से जो भी अच्छी से अच्छी व्यवस्था होगी, वह की जाएगी। उनके सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था कर दी गई है, एक महिला कांस्टेबल स्थायी तौर पर उनके घर पर रहेगी।
राजा चौधरी ने इस मौके पर कहा कि समाजसेवी राजू जयसवाल की निर्मम हत्या जघन्य अपराध की पराकाष्ठा है। अतः समाज में कानून के प्रति निष्ठा और डर के लिए अपराधियों की गिरफ्तारी तथा पूरे केस का उद्भेदन अति आवश्यक है। बिहार सरकार सभी आम नागरिकों के सुरक्षा के प्रति कटिबद्ध है और जल्द ही इस जघन्य अपराध का पूर्ण रूप से उद्भेदन हो जाएगा और अपराधियों को सजा तथा राजू जायसवाल को न्याय मिलेगा। उनके जैसे पुण्यात्मा को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। चौधरी ने पुनः समस्त व्यवसायिक समाज से जाति, धर्म और राजनीतिक दलों के बंधनों से मुक्त होकर एकजुट और संगठित होने की अपील की है।
मौके पर राजू जी के सैकड़ों मित्रों और पारिवारिक सदस्यों के साथ मुख्य रूप से मेयर सीता साहू, वैश्य चेतना समिति के अध्यक्ष सूंदर साहू, पार्षद मुन्ना जायसवाल, विवेक साहू, डॉ अनिल अनन, शिव मेहता, बलराम चौधरी इत्यादि भी मौजूद थे।

