इंटरनेशनल मेडल जीतने पर पंचायत ने दिया सम्मान

Loading

ताई क्वांडों में इंटरनेशनल मेडल जीतने पर पंचायत ने दिया सम्मान,अमिता मरवाहा एक्टिविटी टीम ने गाड़े झंडे 
चंडीगढ़ :  2  अक्टूबर  ;   अल्फ़ा न्यूज इंडिया  ;—-ताइक्वांडो में नेशनल एवं इंटरनेशनल स्तर पर विभिन्न अवार्ड जीतने वाली अमिता मरवाहा एक्टिविटी टीम को गांव हल्लोमाजरा में पंचायत द्वारा सम्मानित किया गया। कोच अमिता मरवाहा को हल्लोमाजरा पंचायत की ओर से भगत सिंह की फोटो, शॉल और स्मृति चिंह भेंट किया गया। गांव की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी अमिता मरवाहा को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया। सेक्टर 31 थाना प्रभारी जसविंद्र कौर ने कहा कि अमिता मरवाहा द्वारा जिस प्रकार गरीब बच्चों को ताइक्वांडो की ट्रेनिंग दी जा रही है, उससे उनमें काफी जागरूकता आ रही है और वह हर मुश्किल में अपनी सुरक्षा करने के लिए मजबूत कर रहे हैं। जसविंद्र कौर ने कहा कि वह प्रयास करेंगे कि अमिता मरवाहा और उनकी टीम को पंजाब के राज्यपाल से सम्मानित करवाकर उनका हौंसला बढ़ाया जाए। हल्लोमाजरा सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल साधु राम ने अमिता मरवाहा को बधाई देते हुए कहा कि गरीब बच्चों के लिए बहुत कम ऐसे लोग हैं, जोकि इनके लिए सोचते हैं, लेकिन अमिता ने इन गरीब बच्चों को एक नई राह दी है। साधु राम ने हल्लोमाजरा पंचायत का भी आभार व्यक्त किया, क्योंकि उनकी वजह से ही यह आयोजन सफल हो सका। अमिता मरवाहा टीम से ताइक्वांडो खिलाड़ी आशीष, हिमांशी, सूरज, प्रमोद, दामिनी, मोनी झा, प्रिया, विष्णु, कमलेश, यासमीन जोकि इंटरनेशनल स्तर पर मेडल जीत चुके हैं, उन्हें भी सम्मानित किया गया।
अमिता मरवाहा ने कहा कि पंचायत की ओर से उन्हें जो सम्मान दिया गया है, वह बहुत ही मायने रखता है। वह निस्वार्थ तौर पर गरीब बच्चों को ताइक्वांडो के गुर सिखाने, पढ़ाई और डांस जैसे गुर सिखाने के लिए प्रयास कर रही हैं। इस काम में उनकी बेटी हिमांशी भी उनका पूरा सहयोग कर रही है। अमिता ने कहा कि गरीब बच्चे देश का भविष्य हैं। ताइक्वांडो में मेरी इच्छा है कि यह खिलाड़ी इंटरनेशनल स्तर पर ओलंपिक और एशियाड खेलों में भी अपना दम दिखा सकें, जिसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा गरीब बच्चों के लिए अलग से एक पॉलिसी भी बनाने की मांग की। सभी सरपंचों ने अमिता मरवाहा के कार्यों की भरपूर सराहना की। इस मौके पर इस मौके पर आसपास के कई गांवों के सरपंच भी उपस्थित थे  !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159173

+

Visitors