चंडीगढ़ रामलीला कमेटी की रामलीला मंचन की मची है धूम

Loading

चंडीगढ़:- 10 अक्टूबर:-आरके विक्रमा शर्मा+करण शर्मा +अनिल शारदा:—देशभर में शारदीय नवरात्रों की रामलीला का मंचन पूरयौवन पर है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान सियाराम जी के प्रेरणादई जीवन को दर्शाती राम लीलाओं का मंचन भारत में ही नहीं बल्कि भारतीयता में विश्वास रखने वाले अन्य मुल्कों की धरती पर भी बखूबी बड़े उत्साह और आस्था के साथ जारी है।

चंडीगढ़ रामलीला कमेटी सेक्टर 22 बी अपने अद्भुत मंचन के लिए ट्राइसिटी में अपना सानी नहीं रखती है। इस रामलीला के हर सीन को देखने पर वास्तविक अनुभूति होती है। आज के मंचन में भगवान श्री राम अपने छोटे भाई लक्ष्मण को क्रोध पर नियंत्रण रखने का और मर्यादाओं का पालन करने की शिक्षा देते हैं। भगवान श्री राम अपने अनुज को समझाते हैं कि क्रोध में लिया गया कोई भी निर्णय किसी का भी कल्याण नहीं कर सकता है। अतः संयम और दूरदर्शिता से काम लेने में ही सफलता मिलती है। और सफलता उसी का नाम है, जिससे लोक कल्याण का हर पहलू जुड़ा रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160407

+

Visitors