स्वैच्छिक रक्तदान करके दूसरों के जीवन में लाएं आशा व आदर्श

Loading

चंडीगढ़ :08 अक्टूबर आरके विक्रमा शर्मा करण शर्मा:— मानव जीवन भगवान की अमूल्य धरोहर राशि है!इसका सदुपयोग 1-1 पल एक एक कदम, एक एक इंसान के लिए, एक एक जीव लिए समर्पित करना ही उत्तम जीवन जीना है। जीवन वही है जो परोपकारी निस्वार्थ  सेवा भाव से भरा हुआ है। दुख के वक्त जानवर भी एक झुंड में एकत्रित हो जाते हैं। और शाकाहारी मांसाहारी प्रवृत्ति  तक को भूलकर एक दूसरे की सेवा पालना तक करते आम देखे जाते हैं।

इसी तरह की शिक्षा से कुछ सबक लेकर कुछ नौजवान दूसरों को जीवन देने के लिए अग्रसर हैं। और इन्हीं नौजवान स्वैच्छिक रक्तदानियों  से सबक प्रेरणा लेने की समाज को खासकर नौजवान वर्ग को विशेष जरूरत है।

रक्तवीर चंडीगढ़ पुलिस टीम की शुरुवात नवरात्रि के पहले दिन 17 अक्टूबर को पिछले साल से हुई थी। नवदुर्गा माता रानी की कृपा की से अपनी इस परमार्थी टीम में अब तक 500 रक्तवीर से ज्यादा इमरजेंसी केस में रक्तदान करने के इच्छुक रक्तवीर सज्जन शामिल हो चुके हैं। और अपनी टीम में हर दिन रक्तवीरों की संख्या बढ़ रही हैं।

और अपनी टीम ने मिलकर इमरजेंसी केसों में अस्पताल पहुँचकर मरीजों के इलाज के लिए 300 यूनिट से ज्यादा रक्तदान और प्लेटलेट्स दान कर चुके हैं। जिन स्वैच्छिक रक्तदानियों रक्तवीरो ने इंसानियत के नाते मानवता की सेवा में रक्तदान या प्लेटलेट्स दान की सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। अल्फा न्यूज इंडिया का सभी रक्तवीरो को इस नेक काम के लिए दिल से नमन है। और आप भी इस परोपकारी निस्वार्थ भाव से तत्पर सेवा व्रतियों में शामिल होकर गौरवशाली जीवन नायक बनें। अल्फा न्यूज़ इंडिया इस टीम के लिए सदा हर समय हर कदम साथ निभााने।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159193

+

Visitors