75वें स्वतंत्रता दिवस पर देश को समर्पित श्रद्धा सुमन

Loading

चंडीगढ़+ नई दिल्ली:-15 अगस्त :-आरके विक्रमा शर्मा +रेखा भालेराव:–पचहत्तर वें स्वतंत्रता दिवस पर देश को समर्पित यह कविता नई दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी अशोक कुमार सपरा ने अल्फा न्यूज़ इंडिया के माध्यम से अपने देशवासियों के लिए प्रेषित की है।

देश मेरे तेरे लिए मेरा भी ये रोल आया
तेरी जान पर मैं सदके यह बोल आया

मेरा ये बदन तेरे रंगों में रंगा हुआ आये
रंग तिरंगे का मैं शहादत को घोल आया

निजामे मुल्क जो चला रहा उससे ये पूछूं
सरहदों की रक्षा में कहाँ पर तु झोल पाया

लहू में रोज सन्ती सरहदें यहाँ क्यों बताओ
ओ देश बेचने वालों क्या तुमने मोल लगाया

खड़ी हुई क्यों बैसाखियों के दम पे भारत माँ
राणा शिवाजी बेटे थे उसके तो अनमोल पाया

देश मेरे अदब से करना होगा तय सफ़र ये मुझको
नजरों में अपनी तेरे लिए जगह मै भी टोटल आया

पाक को देगा दुआएं कब तक तू एक बाप बनकर
उसके जुर्म पे कूट दें उसको जो ज़हर का घोल पाया

उसके जुर्म पे कूट दें उसको
जय हिंद जय भारत।।

 

अशोक कुमार सपरा नयी दिल्ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158549

+

Visitors