विश्वस्तरीय नियोनैटल इंटेंसिव केयर अब चंडीगढ़ में – डॉ किशोर कुमारचंडीगढ़ ; नवम्बर 17 ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——-नियोनैटल इंटेंसिव केयर (एनआईसीयू) एक ऐसी यूनिट है, जहाँ प्रीमैच्योर बेबीज़ और उन बच्चे को रखा जाता है, जिनकी स्वास्थ्य स्थिति ठीक नही होती। यहाँ ऐसे बच्चों की देखभाल, बाल रोग विशेषज्ञों की पूरी टीम द्वारा की जाती है। इनमें, नियोनेटोलॉजिस्ट (बाल चिकित्सक), रेस्पिरेटरी स्पेशलिस्ट, चाइल्ड लाइफ स्पेशलिस्ट और नर्स बच्चों की सही देखभाल करते हैं। यहाँ हर वह सुविधा दी जाती है, जिनकी बच्चों को जरूरत होती है, यह जानकारी विश्वप्रसिद्ध नोनटोलॉजिस्ट डॉ किशोर कुमार ने दी ।एनआईसीयू की नर्स बच्चे देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ती, हमेशा उनके साथ होती हैं। इनकी जिम्मेदारी बच्चों के लिए बहुत बड़ी होती है।क्लाउड नाइन, एनआईसीयू जिसे, नेशनल नयूरोलोजी फोरम द्वारा सर्टिफाइड किया जा चुका है, यह इंटेंसिव केयर के मामले में तृतीय स्थान प्राप्त है। यहाँ, गम्भीर स्थिति में जन्में बच्चों की देखभाल के लिए, हाई क्वालिटी के इक्विपमेंट उपलब्ध हैं, जिनमें जिराफ इन्क्यूबेटरों, एचएफओवी, नाइट्रिक ऑक्साइड जैसे इक्विपमेंट शामिल हैं। इनके अलावा भी यहां हर वह सुविधा उपलब्ध है, जिनकी इन नवजात जिदंगियों को जरूरत पड़ती है। इसके अलावा यहाँ के बाल चिकित्सक बच्चों पर हमेशा नज़र बनाए रखते हैं, और यही वजह है कि एनआईसीयू जीवन से संघर्ष करने वाले नवजात शिशुओं के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है।