क्रूज़ रेव पार्टी में आर्यन खान पकड़ा गया रंगे हाथों, मामला दर्ज, हुई गिरफ्तारी

Loading

चंडीगढ़ मुंबई:- 4 अक्टूबर:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क प्रस्तुति:—बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी से रविवार को बॉलीवुड में तूफान सा आ गया. आर्यन के साथ उसका दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा सहित रविवार रात तक कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि हो चुकी थी. हालांकि दूसरी ओर अगर खबरों पर ध्यान दें तो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जाल में जा फंसे सुपर स्टार पुत्र आर्यन खान ने ड्रग के सेवन की बात से ही रविवार देर रात इनकार कर दिया. वहीं दूसरी ओर एनसीबी के मुंबई जोन अधीक्षक द्वारा तैयार आर्यन खान का ‘अरेस्ट मीमो’ साबित करता है कि आरोपी ड्रग के सेवन और खरीद फरोख्त दोनों में शामिल था, जबकि कई आरोपी अभी हिरासत में ही रखे गए हैं.

 

उनसे रविवार देर रात तक पूछताछ जारी थी. जिस ‘कॉर्डेला द इम्प्रेस’ नाम के क्रूज शिप पर ‘रेव पार्टी’ का यह भांडाफोड़ हुआ, वो क्रूज मुंबई से गोवा की समुद्री यात्रा पर था, तब नारकोटिक्स कंट्रोल (मुंबई जोन) ब्यूरो की 25 सदस्यीय टीम ने उस पर छापा मार दिया. सूत्र बताते हैं कि इस रेव पार्टी की मुखबिरी ब्यूरो से गोवा के किसी होटल मालिक/संचालक ने की थी. शाहरुख खान का बेटा आर्यन ड्रग पार्टी में गिरफ्तार हुआ है इसकी पुष्टि रविवार सुबह तभी हो गई थी जब, मुंबई स्थित नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो दफ्तर के बाहर जाने-माने वकील सतीश मानेशिंदे की टीमें पहुंचने लगींll

NCB को मिला सब्र का मीठा फल

सतीश मानेशिंदे बॉलीवुड सितारों में से अधिकांश के करीबी और पूर्व परिचित वकीलों में शुमार हैं. दोपहर बाद खुद एडवोकेट सतीश मानेशिंदे खुद भी उस जगह पर पहुंच गए, जहां एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करके रखा था. बहरहाल यह सब कहानी तो सबको पता है. इस कहानी के अंदर की बात जानना भी जरूरी है. कहा जाता है कि 20-25 दिन पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को इस ‘रेव-पार्टी’ के आयोजन की भनक लग चुकी थी. मुखबिर बार-बार ब्यूरो अफसरों को मुतमईन कर रहा था कि समुंदर में सफर करते हुए ही क्रूज शिप पर यह ड्रग पार्टी होगी.

सूचना थी तो चौंकाने वाली और महत्वपूर्ण मगर, उसकी पुष्टि तभी संभव थी जब ड्रग पार्टी तय समय और तारीख पर शुरू हो जाती. लिहाजा इसके लिए कंट्रोल ब्यूरो ने 25 अफसर और अपने कारिंदों की कई टीमें तैयार कीं. इन टीमों ने इस पार्टी से संबंधित या जुड़े लोगों के बीच इस कदर घुसपैठ बना ली थी कि वे अफसर क्रूज से यात्रा करने वालों की पूरी लिस्ट तक निकाल लाए. टीम के कुछ सदस्यों ने इसी क्रूज शिप में यात्रा करने तक का इंतजाम भी कर लिया. जो यात्री लिस्ट हाथ लगी थी उसमें कई नामी-गिरामी नाम थे.

लिहाजा, उस लिस्ट को ब्यूरो ने अपने तक ही सीमित रखा और फिर पार्टी वाली रात का इंतजार करने के सिवाए ब्यूरो के पास कोई और दूसरा रास्ता भी नहीं था. इसके पीछे एनसीबी की मंशा थी कि जब तक सब रंगे हाथ ड्रग-रेव पार्टी में न पकड़े जाएं, तब तक किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ करके जोखिम उठाना ठीक नहीं है. कहने को अगर ब्यूरो चाहता तो क्रूज से यात्रा करने वालों में से कुछ को पहले ही पकड़ कर पूछताछ शुरू कर सकता था. ऐसा करने से मगर एनसीबी के हाथ से उन बड़ी मछलियां (शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान और उसका दोस्त अरबाज खान इत्यादि) निकलने की प्रबल आशंका थीं, जिन्हें रंगे हाथ दबोचना बेहद जरूरी था.

ऐसे पकड़े बिगड़ैल रईसजादे और क्या है MDMA

2-3 अक्टूबर 2021 (शनिवार-रविवार) की रात जैसे ही क्रूज ने मुंबई से गोवा की यात्रा समुंदर में शुरू की. उसमें सवार बेफिक्र आयोजक और लाखों रुपए लुटाकर वहां मौज मस्ती करने के लिए पहुंचे बिगड़ैलों ने अपना काम शुरू कर दिया, जब ड्रग पार्टी अपने चरम पर थी. जिन लोगों को ड्रग का सेवन करना था वे जब सेवन शुरू कर चुके. तभी मौका देखकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीमों ने छापे मारकर 3 महिलाओं सहित 13 संदिग्धों को दबोच लिया. सबसे पूछताछ की गई. रविवार की दोपहर आते-आते ब्यूरो ने शाहरुख खान के पुत्र आर्यन खान और उसके दोस्त अरबाज खान सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया. रविवार शाम सभी आरोपियों का जेजे अस्पताल में मेडिकल कराया गया.

आईए अब जानते हैं उस ड्रग के बारे में जो हिंदुस्तान में ‘ड्रग-एडिक्ट्स’ की पहली पसंद बन चुका है. यह ड्रग है मिथाइलेंडीऑक्सी-मेथम्फेटामाइन (एमडीएमए). मादक पदार्थ का सेवन करने वालों की दुनिया में यह ‘परमानंद’ के रूप में जाना जाता है और मशहूर है. यह एक सिंथेटिक, साइकोएक्टिव ड्रग है. इसमें उत्तेजक एम्फ़ैटेमिन और हॉल्यूसिनोजेन मेसिन दोनों की समानता है. क्रूज शिप पर छापे के दौरान आर्यन खान के कब्जे से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को करीब 1.33 लाख रुपए नकद, 5 ग्राम एमडीएमए ड्रग व उसकी 22 गोलियां, 13 ग्राम हाई क्वालिटी की कोकीन, 21 ग्राम चरस भी मिली है. इन तमाम तथ्यों (बरामदगी और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी) की पुष्टि रविवार देर रात नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल हेड (मुंबई जोन के अधीक्षक) विश्व विजय सिंह द्वारा तैयार ‘अरेस्ट वारंट’ से भी होती है.

MDMA से रिया चक्रवर्ती-जया शाह का नाता!

दरअसल, एमडीएम जैसे खतरनाक ड्रग का जिन्न रिया चक्रवर्ती और जया शाह की वॉट्सऐप चैट से बाहर आया था. तब एनसीबी ने इस ड्रग को लेकर काफी पड़ताल की थी. MDMA ड्रग आजकल सेलिब्रिटीज हाईप्रोफाइल पार्टी की ‘शान’ बन चुका है, जबकि कानून की नजर में इसका इस्तेमाल और इसकी खरीद-फरोख्त जुर्म है. MDMA का संक्षिप्त नाम ही MD है. हाईप्रोफाइल ड्रग-रेव पार्टीज में MDMA की एक गोली की कीमत अमूमन 1 हजार रुपए तक रखी जाती है. वैसे यह इस ड्रग की कीमत उसकी उपलब्धता और डिमांड पर निर्भर करती है. अगर डिमांड ज्यादा है तो इसकी एक गोली की कीमत कितनी भी ऊंचे तक जा सकती है.

इस ड्रग की सबसे ज्यादा आमद या स्मग्लिंग (तस्कर) विशेषकर मुंबई में यह ड्रग यूरोप से पहुंचती है. इस ड्रग को आम बोलचाल की भाषा में ‘एक्सटेसी’ भी कहा जाता है. इसका इस्तेमाल करते ही इंसान के मन-मष्तिष्क को तत्कालिक सुकून् सा मिलता है. दिमाग और शरीर में इंसान को एक विशेष किस्म की तरो-ताजगी का अहसास होने लगता है. इंसान इसके सेवन के चंद मिनट बाद ही खुद को दुनिया जहान से अलग ‘बेफिक्री’ के आलम में पाता-देखता है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बीते 10 अगस्त को ही मुंबई में MDMA जैसे जानलेवा घातक की एक बड़ी ड्रग मुंबई में जब्त की थी. तब उस मामले में एक डीजे की गिरफ्तारी भी हुई थी.साभार tv9हिंदी।।।।।

 

.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

131938

+

Visitors