6 total views , 1 views today
भाजपा मनाएगी एंटी ब्लैक मनी डे
चंडीगढ़ ; 7 नवमबर ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ; स्थानीय भाजपा इकाई आठ नवम्बर बुधवार को एंटी ब्लैक मनी डे राष्ट्रीय स्तर के क्रम
में आयोजित करेगी ! ये जानकारी देते हुए भाजपा के कन्वीनर भाजपा मीडिया प्रभाग के प्रभारी रविंद्र पठानिया ने जारी प्रेस विग्यप्ति के जानकारी दी कि भाजपा आठ नवमबर को देश भर में एंटी ब्लैक मणि डे का आयोजन करेगी ! मुख्तार अब्बास नकवी मिनिस्टर ऑफ़ मिनिओरिटी अफेयर्स, भारत सरकार इस बाबत भाजपा के स्थानीय मुख्यालय सेक्टर 33 स्थित कमलम के सभगार में बाद दोपहर 2-30 बजे प्रेस वार्ता में मीडिया परसन्स से रूबरू होंगे !